हरियाणा सरकार भी प्रति गाय 40 रुपये का दे फंड: अरविंद केजरीवाल


नई दिल्ली/रोहतक, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गायों की देखभाल को लेकर हरियाणा सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया है। उन्होंने राज्य सरकार से दिल्ली की तर्ज पर गाय के चारे के लिए फंड देने का आग्रह किया। हरियाणा में गोशाला देखने के क्रम में सोमवार को रोहतक के मोखरा गांव पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने श्रीकृष्ण गोशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खट्टर सरकार से गायों के लिए चारे का इंतजाम करने की बातन्होंने कहा कि हरियाणा में प्रति गाय रोजाना 40 पैसे दिया जाता है, जबकि दिल्ली में रोजाना प्रति गाय 40 रुपये दिया जाता है। केजरीवाल ने कहा कि गोशालाओं में सारा सहयोग समाज की तरफ से होता है लेकिन सरकार के तरफ से सहयोग न के बराबर है। उन्होंने आगे कहा कि हिंदू समाज में गो-सेवा की बहुत मान्यता है लेकिन गाय के नाम पर राजनीति ठीक नहीं है। केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) पर गाय के नाम पर वोट मांगने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा गाय के नाम पर वोट मांगती है तो उसे गाय के चारे के लिए भी इंतजाम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने दिल्ली के गोशालाएं भी ठीक कर दी हैं। दिल्ली की बवाना गोशाला को बेस्ट गोशाला का अवार्ड भी मिल चुका है। उन्होंने लोगों से दिल्ली आने पर वहां के स्कूल-अस्पताल के साथ-साथ गोशाला देखने का अनुरोध किया।