नई दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल इन दिनों हरियाणा के गोशाला संचालकों के अनुरोध पर प्रदेश के अलग-अलग गोशालाओं को देखने जा रहे हैं। इस कड़ी में तय कार्यक्रम के मुताबिक रविवार को केजरीवाल सोनीपत के सैदपुर गांव स्थित अठगामा गोशाला देखने पहुंचे थे। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार दिल्ली के गोशालाओं में व्यय के लिए प्रति गाय 40 रुपये के हिसाब से देती है, जबकि हरियाणा में प्रति गाय महज 40 पैसे ही दिए जाते हैं।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा गौ सेवा आयोग द्वारा प्रदेश की गोशालाओं को 22 करोड़ 97 लाख 71 हजार 366 रुपये की अनुदान राशि दी गई है। पहले प्रदेश में 360 गोशालाएं थीं, जिनमें 2 लाख 65 हजार गौ वंश थे। गत तीन वर्षों में प्रदेश में 160 गोशालाएं खोलने का कार्य किया गया है, जिससे प्रदेश की सभी गोशालाओं में अब लगभग 3 लाख 85 हजार गौ वंश का पालन पोषण हो रहा है। आंकड़ों को बारीकी से देखें तो हरियाणा की खट्टर सरकार एक गाय के लिए रोजाना 40 पैसे देती है। वहीं, दिल्ली में गोशालाओं को प्रति गाय रोजाना 40 रुपये दिया जाता है।
केजरीवाल ने कहा कि वो अपनी एक महीने की सैलरी इस गोशाला को दान में देंगे। साथ ही अपने साथियों से भी इस गोशाला में दान करने को कहेंगे। उन्होंने कहा कि अगर हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो गायों की सेवा और गोशालाओं के लिए वो सरकार का खजाना खोल देंगे। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली सरकार के शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी के काम की चर्चा देश में ही नहीं पूरी दुनिया में हो रही है। दिल्ली सरकार के सहयोग से बवाना में चलने वाली एक गोशाला देश की सबसे बेहतरीन गोशाला है, जिसके लिए उसे पुरस्कार भी मिल चुका है।