नई दिल्ली, गणतंत्र दिवस एवं उत्तर-पश्चिम दिल्ली सांसद डॉ. उदित राज का जन्मदिन कल उनके संसदीय क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन उदित राज के समर्थकों द्वारा रोहिणी के जापानी पार्क में किया गया, जहां पूरे लोकसभा क्षेत्र से अपने लोकप्रिय सांसद को जन्मदिन की बधाई देने हेतु हजारों की संख्या में पहुंचे। कार्यक्रम में विशिष्ट जन से लेकर आम जनता तक लगभग 15 हजार लोग शामिल हुए। जन्मदिन के अवसर पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ आम जनता के लिए हेल्थ चेकअप, दिव्यांगजन हेतु मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल एवं लोकसभा के क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों को सम्मानित किया गया। डॉ. उदित राज ने कहा कि आज इतनी संख्या में आप सभी को देखकर वाकई में अभिभूत हो गया। सबसे पहले मैं सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और उसके बाद आप सभी को यहां पर आने के लिए धन्यवाद देता हूं। आज आप अभी को देखकर यह जरुर महसूस कर रहा हूं कि वाकई में मैंने सांसद बनने के बाद काम जरुर किया है, और आपकी उपस्थिति यह एहसास कराती है कि जनता उसका साथ हर समय देती है जो नेता उसके लिए दिन रात काम करता है।