गुरुग्राम में हुआ बड़ा हादसा, 4 मंजिला इमारत हुई जमींदोज, मलबे में 8 लोग दबे


गुरुग्राम के उल्लावास गांव में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक 4 मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिर गई। इस इमारत के गिरने से 8 लोग मलबे में दब गए हैं। जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची NDRF और पुलिस की टीम ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है। फिलहाल मलबे मं दबे लोगों को बचाने का काम किया जा रहा है। यह घटना गुरुवार सुबह 5:00 की है। इस दौरान इस इमारते के अंदर 8 लोग मौजूद थे।
वहीं यह भी बताया जा रहा है कि इस निर्माणाधीन इमारत की चपेट में आसपास की भी कई इमारतें आ गई हैं। इसकी चपेट में आने वाली इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। जेसीबी के माध्यम से मलबे को हटाने का काम जारी है। इस हादसे के बाद आस पास के इलाके में हड़कंप मच गया है और साथ ही कई लोग घटनास्थल पर जमा हो गए हैं। बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं जब NCR में इमारत ढही हो इससे पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी है। पिछले साल ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी इलाके में एक इमारत ढह गई थी, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी।