गरीब सवर्णों को आरक्षण पर गुमराह कर रही आपः विजेन्द्र गुप्ता


नई दिल्ली, दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेन्द्र गुप्ता ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) पर गरीब सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण के मुद्दो पर गुमराह करने का आरोप लगाया है। नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि गरीबों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण पर आम आदमी पार्टी जिस प्रकार सफेद झूठ बोलकर जनता को गुमराह कर रही है, उसके लिए पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल को जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने अपने कार्यकाल के चार वर्षों में गरीबों के लिए कोई ठोस काम नहीं किया। अब दस प्रतिशत आरक्षण के विरोधी स्वरों से आप की गरीब-विरोधी असलियत का पूरी तरह पर्दाफाश हो गया है। गुप्ता ने कहा कि आप का यह आरोप सफेद झूठ है कि यह आरक्षण संविधान पर चोट है। उन्होंने कहा कि भाजपा संविधान के प्रति कटिबद्ध है और वह सबका साथ, सबका विकास में विश्वास रखती है। उल्लेखनीय है कि आप नेता राघव चड्डा ने दक्षिणी दिल्ली में बोलते हुए आरोप लगाया था कि भाजपा जातीय आरक्षण खत्म करना चाहती है। विजेन्द्र गुप्ता ने केजरीवाल से पूछा कि वे यह स्पष्ट करें कि सवर्णों को दस प्रतिशत आरक्षण देने से संविधान द्वारा कुछ श्रेणियों को दिए गए आरक्षण पर किस प्रकार प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने केजरीवाल का आह्वान किया कि वे और उनकी पार्टी के नेता झूठ बोलकर जनता को गुमराह न करें। विपक्ष के नेता ने कहा कि आम आदमी पार्टी का गरीब विरोधी चेहरा चार साल के कार्यकाल में अब सामने आ चुका है। उसने आज तक किसी गरीब को एक मकान नहीं उपलब्ध कराया। अनाधिकृत कॉलोनियों में विकास ठप पड़ा है। आम आदमी कैंटीन खोले नहीं गए। आम आदमी क्लीनिकों का बुरा हाल है। एक भी नई डीटीसी बस नहीं खरीदी गई, इनमें ज्यादातर गरीब जनता ही यात्रा करती है।