गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल


बल्लबगढ़, गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास से मनाने हेतु आज बल्लबगढ़ के दशहरा ग्राउंड में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल हुई। जिसमें तहसीलदार सुशील अत्री ने आज ध्वजारोहण करके टुकड़ी की सलामी ली। आज रिहर्सल में मार्च पास्ट में 5 टुकड़ी जिनमें हरियाणा पुलिस, होमगार्ड,एनसीसी जूनियर विंग, एनएसएस गर्ल्स गाइड, तथा मार्च पास्ट सेंट जॉन्स स्कूल का बैंड द्वार प्रदर्शन किया गया। तहसीलदार ने बताया कि इसमें लगभग 8 स्कूलों के 300 बच्चे पीटी डंबल में भाग लेंगे व 7 स्कूलों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। तथा विभिन्न विभागों द्वारा सुंदर झांकियां भी निकाली जाएंगी। इस अवसर पर तहसीलदार कन्हैयालाल, खंड शिक्षा अधिकारी प्रेमलता बोहरा, एसीपी बलबीर, रिटायर्ड डीपी धर्मवीर हुडा, सहित अन्य अधिकारीगण व स्कूलों के अधयापक उपस्थित थे।