गणतंत्र दिवस के अवसर पर आप नेताओं ने किया ध्वजारोहण


नई दिल्ली, गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत आप के नेताओं ने दिल्ली के विधानसभा क्षेत्रों में ध्वजारोहण किया। सबसे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास पर ध्वजारोहण किया। वहीं दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम शनिवार को मानव हेल्थ एजुकेशन सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। दिल्ली के नंद नगरी में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने ट्रस्ट द्वारा चल रहे मानव सेवा कार्यों की सराहना की। आम आदमी पार्टी (आप) के लोकसभा प्रभारी राघव चड्ढा ने भी अम्बेडकर नगर और छत्तरपुर में विधायक अजय दत्त और करतार सिंह तंवर के साथ ध्वजारोहण किया। इस मौके पर चड्ढा ने कहा कि संविधान के रचयिता ने जिस महान भारत का सपना देखा था, उसे पूर्ण करने के लिए राजनीति को बदलना जरूरी है। सफर लम्बा जरूर है परन्तु विश्वास है कि ये सपना जल्द पूरा होगा। आप की पूर्वी दिल्ली से लोकसभा प्रभारी आतिशी ने ओखला विधानसभा में विधायक अमानतुल्लाह खान के साथ, कृष्णानगर और जंगपुरा विधानसभा में स्थानीय विधायक एसके बग्गा और प्रवीण कुमार के साथ गणतंत्र दिवस के मौके आयोजित अलग अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और 70वें गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण कर स्थानीय जनता को शुभकामनाएं दीं। इसके अलावा आप के उत्तर पूर्वी दिल्ली के लोकसभा प्रभारी दिलीप पांडेय घोंडा विधानसभा और सीलमपुर विधानसभा में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए।