नई दिल्ली, अशोक शर्मा मीडिया संयोजक विधिक एवं मानवाधिकार विभाग दिल्ली प्रदेश कांग्रेस का कहना है कि केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी जी का यह ब्यान छोटी बात नहीं है उनका सीधा इशारा श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार की तरफ है क्योंकि नरेंद्र मोदी जी ने ही देश के युवाओं को 2 करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष उपलब्ध कराने का वादा किया था। 15 लाख रु प्रत्येक खाते में जमा करने का वादा भी श्री नरेंद्र मोदी जी ने ही अपने वादे में किया था। नोटबंदी के माध्यम से काला धन वापस लाने का वादा भी इसी देश के प्रधानमंत्री ने ही किया था। लेकिन ये सभी वादे झूठे साबित हुए। मोदी जी के झूठे वादों की हकीकत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा श्री नरेंद्र मोदी जी के वादों को जुमला करार देकर देश की जनता के सामने जग जाहिर की तथा श्री नरेंद्र मोदी द्वारा पढ़े लिखें युवाओं के लिए रोजगार के रूप में पकौड़ा तलना जैसी स्कीम लाना नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश के युवाओं के साथ भद्दा मजाक ही साबित हुआ।
केंद्र सरकार की नीतियां किस प्रकार असफल हुई हैं यह इस बात से पता चलता है कि इनके द्वारा लागू की गई कर प्रणाली जीएसटी (गुड्स एवं सर्विस टैक्स) में सरकार द्वारा दर्जनों बार परिवर्तन किए गए। मंहगाई को कम करने की बजाय वर्तमान सरकार ने पेट्रोल पदार्थों पर इन पांच वर्षों में देश की जनता से बेशुमार धन लूटा है क्योंकि जहां अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें न्यूनतम स्तर तक जा पहुंची वहीँ देश में पेट्रोल की कीमतों ने ऐतिहासिक स्तर को छुआ। मोदी जी के राज में देश की जनता का बेशकीमती हजारों करोड़ रुपया ठगकर, ललित मोदी, विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चैकसी आदि देश छोड़कर भाग गए। रक्षा क्षेत्र में बड़ा घोटाला राफेल में भी इस सरकार के दौरान हुआ है जिसपर जवाब देने से प्रधानमंत्री हमेशा बचते रहे हैं। श्री नितिन गडकरी जी का ब्यान अपनी ही सरकार की हकीकत ब्यान कर रहा है। और उन्हें भी पता चल चुका है कि देश की जनता मोदी जी की जुमले वाली सरकार को आगामी लोकसभा चुनाव में उखाड़ फेंकेंगी।