नई दिल्ली, दिल्ली विश्वविद्यालय के मुक्त शिक्षा विद्यालय (एसओएल) में पढ़ रहे छात्रों ने क्रांतिकारी युवा संगठन (केवाईएस) के बैनर तले नार्थ कैंपस स्तिथ आर्ट्स फैकल्टी में अपनी कक्षाएं खत्म किये जाने के विरोध में रविवार को जमकर प्रदर्शन कर एसओएल प्रशासन का पुतला फूंका। ज्ञात हो कि राजनीतिक विज्ञान प्रथम वर्ष के छात्रों की कक्षाएं आज खत्म कर दी गयी हैं, जबकि उनका कोर्स अभी आधा भी नहीं पढ़ाया जा सका है।
क्रांतिकारी युवा संगठन (केवाईएस) के दिल्ली राज्य समीति सदस्य हरीश गौतम ने कहा कि छात्रों की कक्षाएं भी काफी देर से शुरू की गयी थीं। हैरानी की बात है कि इन छात्रों की कक्षाएं नवंबर महीने में तब शुरू की गयीं, जब रेगुलर के छात्रों के सेमेस्टर परीक्षा होने वाली थी। एसओएल छात्रों को पढ़ाया जाने वाला कोर्स कई महीनों की रेगुलर कक्षाओं के हिसाब से बनाया जाता है, परंतु प्रशासन द्वारा सिर्फ 15 दिन में इस कोर्स को खत्म करने की बात कही जा रही है।
साथ ही, एसओएल की कक्षाओं में पढ़ाई का माहौल एकदम प्रतिकूल रहता है। छात्रों को 200 से 250 छात्रों की कक्षाओं में ठूंस दिया जाता है। ऐसे में अध्यापक की बात समझना तो दूर छात्रों को कक्षा में बैठने के लिए पर्याप्त जगह तक नहीं मिलती है। अब क्लास बंद करने से से आगामी परीक्षा में ज्यादातर छात्र फेल होंगे और ऐसे में बहुत से छात्र अपनी पढ़ाई मध्य में ही छोड़ देने को मजबूर होंगे। यह साफ तौर पर प्रदर्शित करता है कि एसओएल प्रशासन उन छात्रों के साथ भेदभाव कर रहा है, जो पहले से ही वंचित घरों से आते हैं। इन मुद्दों को लेकर छात्रों ने एसओएल प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए मांग उठाई कि कक्षाएं तब तक चलायी जाएँ, जब तक कोर्स पूरा नहीं हो जाता। उन्होने यह भी मांग उठाई कि जिन विषयों की अभी तक कक्षाएं शुरू भी नहीं की गयी उनको तुरंत शुरू किया जाये। छात्रों ने अपनी मांगें नहीं माने जाने की स्थिति में कक्षाओं को लेकर अपने आन्दोलन को और तीव्र करने का ऐलान किया है।