एपीएन पब्लिकेशंस पर पारुल तोमर की कविता संग्रह सांझा-बाती का लोकार्पण


नई दिल्ली युवाओं में कविता पढने की रूही शुरुआत से है, प्रगति मैदान में जारी 27वें विष पुस्तक मेले में युवाओं को साहित्य के साथ साथ कविताएं पढने का भी क्रेज देख जा रहा है। यहां हॉल नम्बर 12 में एपीएन पब्लिकेशंस स्टाल पर बिजनौर, यूपी की कवियित्री पारुल तोमर की कविता संग्रह संझा-बाती का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर एनबीटी के संपादक लालित्य ललित, लेखिका पारुल तोमर, लेखिका डॉ करुना शर्मा एवं एपीएन पब्लिकेशंस के निदेशक निर्भय कुमार मौजूद थे।


निदेशक निर्भय कुमार ने कहा कि लेखिका पारुल को मैं उनके नये काव्य संग्रह के लिए शुभकामनायें देता हूँ। उन्होंने कहा कि इस पीढ़ी के लोग गंभीर विधाओं के बजे कविताओं के माध्यम से अपनी भावनाओं को संप्रेषित करने के लिए चुन रहे हैं और इनकी पुस्तक ऐसी ही प्राकृतिक रचनाएँ हैं।


लोकसभा सचिवालय के संपादक रणविजय राव ने इसके बारे में कहा कि इस काव्य संग्रह की अधिकांश कविताएँ सहज संप्रेष्य एवं सघन हैं। उन्होंने वक्त की तस्वीर को कविता के कैनवास पर उकेरने का सफल प्रयास किया है। इनकी कविताओं में प्रेम, करुना और ममता का भी आग्रह है एवं स्त्री विमर्श भी उभर का आया है।