एडवेंचर आइलैंड में मनाया गया गणतंत्र दिवस


नई दिल्ली, गणतंत्र दिवस के उपलक्षय में जहां देश भर में ध्वजारोहण के साथ साथ झांकियों द्वारा मनाया गया, वहीं दिल्ली स्तिथ एम्यूजमेंट पार्क एडवेंचर आइलैंड में भी लोगों ने शहीदों को नमन करते हुए गणतंत्र दिवस का आंनद लिया, साथ ही जम कर मौज मस्ती भी की। रोहिणी स्थित एडवेंचर इडलैंड में पूरे प्रांगण को अमर जवान, तोप आदि से सजाया गया साथ ही सेल्फी पॉइंट में बच्चों ने सेल्फी ली। यहां आये हुए बच्चे वीर जवानों की पौशाक में आकर्षण का केंद्र बने हुए थे। छोटे छोटे-बच्चो समेत बड़े बुजरुग भी देश भक्ति के रस में डूबे नजर आए। बच्चों के लिए ड्राइंग कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और उन्हें प्रोत्साहित भी किया गया। साथ ही यहाँ आये लोगों की शाम को ओर भी भक्तिमयी बनाने के लिए लाइव बैंड की व्यवस्था की गई जिसमें देश भक्ति गीतों से एडवेंचर आइलैंड झूम उठा। एडवेंचर आइलैंड के प्रबन्धन के मुताबिक यंहा बच्चों के खुशियों की एहमियत को समझा जाता है, इसलिए हम बच्चों के हर लम्हे को ओर खास बनाने के लिए कंपीटिशन, मैजिक शो, लाइव परफॉरमेंस, परेड, जैसे आयोजन करते है और साथ ही बच्चों के लिए आकर्षण ऑफर और डिस्काउंट भी देते है।