डॉ. जटिया और वियतनाम के राजदूत ने किया पुस्तक खरीदी हुई नींद का लोकार्पण


नई दिल्ली, उदभव साहित्यक संस्था ने अपना 25 वार्षिक समारोह एवं पुस्तक लोकार्पण कार्यक्रम इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के सी.डी.देशमुख सभागार में धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर राज्य सभा सांसद डॉ. सत्यनारायण जटिया, वियतनाम के राजदूत फाम सान चाऊ, पूर्व राजदूत अशोक सज्जनहार, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. हरीश नवल, कवितायन के अध्यक्ष एवं सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता वी.शेखर, दिल्ली विधानसभा के उपसचिव मंजीत राना, साहित्यकार-लेखक डॉ. अरुण प्रकाश, लेखक-शिक्षाविद् अशोक पांडेय आदि मुख्य रूप से उपस्तिथ रहे। इस मौके पर कवि-शिक्षाविद् डॉ.विवेक गौतम की पुस्तक काव्य संग्रह खरीदी हुई नींद का लोकार्पण भी किया गया।


डॉ.विवेक गौतम 1984 से लेखन में सक्रीय है और अब तक उनके 4 काव्य संग्रह, आलोचनात्मक कृतिया और दर्जन भर किताबे अन्य विषयों पर प्रकाशित हो चुकी है। इस अवसर पर उदभव ने साहित्य, शिक्षा, संस्कति, न्याय, स्वास्थ्य सहित समाज के विभिन फील्ड के लोगो को सम्मानित भी किया जिसमे साहित्य अकादमी सम्मान से अलंकृत प्रसिद्ध कवि-साहित्य शिक्षाविद प्रोफेसर योगेन्द्र नाथ शर्मा और राष्टपति पुरस्कार से सम्मानित सुप्रसिद्ध शिक्षाविद उपशिक्षा निर्देशक दिल्ली सरकार डॉ.संजय चतुर्वेदी को को उदभव शिखर सम्मान, प्रो.एच.के.कौल. दर्शनानंद गौड़, देवेन्द्र कुमार बहल, डॉ.पवन शर्मा, अनुरूप शर्मा को उदभव सांस्कृतिक सम्मान और दिल्ली पुलिस के सहायक आयुक्त ब्रहाजीत, सहित सूरजभान कटारिया, डॉ.शालिनी पांडेय, सुरेश नामदेव करार्ड, राजेंद्र गोयल, डॉ. अंचल गुप्ता, नन्द किशोर शर्मा, दीपक तेज राना, को उदभव मानवसेवा सम्मान से समानित किया गया, इस अवसर पर कुछ कवियों ने काव्य पाठ भी किया जिनमें रवि शर्मा, आभा चैधरी, नरेंद्र कुमार झंवर, ओम प्रकाश कल्याणे, चंद्रशेखर आश्री, नॉर्वे से सुरेश चंद्र शुक्ल और श्री प्रेम बिहारी मिश्र प्रमुख थे।