दो दिवसीय विशाल रोजगार मेला का हुआ शुभारंभ


नई दिल्ली, दिल्ली सरकार द्वारा त्यागराज स्टेडियम में दो दिवसीय विशाल रोजगार मेला का सोमवार को दिल्ली के श्रम मंत्री गोपाल राय ने शुभारंभ किया। इस मौके पर गोपाल राय ने कहा कि दो दिवसीय इस मेले में लगभग 76 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं जो योग्यता के अनुसार अभ्यार्थियों का चयन करेंगी। उन्होंने कहा कि इन कंपनियों में लगभग 12 हजार सात सौ से ज्यादा नियुक्तियों पर रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि ये कम्पनियां 12 हजार से ज्यादा बेरोजगारों को नौकरी देंगी। इसे लेकर दिल्ली सरकार पिछले लम्बे समय से प्रचार भी कर रही है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित यह छठा विशाल रोजगार मेला है। मेले में भाग लेने के लिए सरकार ने एक वेबसाइट भी शुरू की है। अभ्यार्थी वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण कर अपने शैक्षणिक योग्यता और कौशल अनुसार नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे।