-यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट ने सुन्दर नगरी में क्षेत्रीय कार्यालय का शुभारम्भ किया
नई दिल्ली, आम जनता से जुड़कर उनकी समस्याओं को अधिक से अधिक सुलझाने के उद्देश्य से यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट ने राजधानी के सभी क्षेत्रों में क्षेत्रीय कार्यालय खोलने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में आज जिला उत्तरी पूर्वी के सीमापुरी विधानसभा के सुन्दर नगरी में क्षेत्रीय कार्यालय का शुभारम्भ किया गया। कार्यालय का विधिवत शुभारम्भ फ्रंट के अन्तर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जय भगवान गोयल ने नारियल फोड़कर किया। इस अवसर पर एक सभा का आयोजन भी किया गया जहां गोयल ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार व कांग्र्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर पर जमकर निशाना साधा। कार्यक्रम का आयोजन फ्रंट के दिल्ली प्रदेश प्रचार मंत्री मदन लाल माहौर द्वारा किया गया था।
इस मौके पर उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए फ्रंट के अन्तर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जय भगवान गोयल ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को गरीब जनता के साथ छल करने वाली सरकार बताया वहीं दिल्ली के मुख्य मंत्री केजरीवाल को सबसे बड़ा धोखे बाज बताया। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा जनता के साथ बड़े-बड़े वायदे करके इन तीन वर्षों में मात्र छला ही गया है। उन्होंने कहा कि सरकार की सारी योजनाएं व घोषणाएं मात्र कागजों व भाषणों में ही नजर आती है जबकि जमीन पर कुछ भी नहीं हैं।
श्री गोयल ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा जनता को मुफ्त पानी देने की योजना का जोर शोर से प्रचार किया जा रहा जबकि वास्तविकता कुछ और ही है। उन्होने कहा कि अधिकाशतः क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति ही नहीं हो रही और जहां होती है वहां गंदा पानी पहुंचने के कारण लोग उपयोग में ही नहीं ला पा रहे है जिसे लेकर लोग काफी परेशान है। ऐसी ही सरकार की नई योजना डोर स्टेप डिलिवरी में भी हो रहा है, जहां सरकारी प्रतिनिधि घर आकर दस्तावेज तो लेता है मगर उस कार्य को निपटाने का समय निश्चित न होने के कारण लोगों को महीनों इंतहार करना पड़ता है और कार्य पूर्ण हो इसकी जिम्मेवारी व गारंटी भी सरकार की कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि केजरी वाल सरकार द्वारा राजधानी की जनता को ये सब सब्जबाग दिखा कर सरकारी खजाने की मात्र बरवाद किया जा रहा है जब कि अधिकाश जनता को इसका कोई भी लाभ नहीं मिल रहा है।
कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर द्वारा भगवान राम पर दिए गए बयान पर बोलते हुए गोयल ने कहा कि कुछ समय पूर्व तक भगवान राम के अस्तित्व को नकारने वाली कांग्रेस के नेता अय्यर को अब यह तो पता चला कि भगवान राम, राजा दशरथ के पुत्र थे और वे दस हजार कमरों के महल में रहते थे। उन्होंने कहा कि आरम्भ से ही कांग्रेस का इतिहास हिन्दू विरोधी रहा है परन्तु अब अगर कांगेस भगवान राम के अस्तित्व को मानने लगी है तो फिर जन्म भूमि की पूरी जमीन पर ही मंदिर निर्माण करवाने की पहल क्यों नहीं करती। उन्होंने अय्यर द्वारा बाबरी मस्जिद ढ़हाने को लोकतंत्र की हत्या बताऐ जाने पर बोलते हुए कहा कि एक आक्रांता द्वारा भारतीय संस्कृति पर लगाए जाने वाले दाग को मिटाना लोकतंत्र की हत्या नहीं अपितु गौरव की बात है।
इस मौके पर सर्वश्री विनोद गुप्ता, सुबोध बिहारी, शिवदत्त हरित (पूर्व पार्षद), शिशुपाल गहलौत, विष्णु गर्ग, मास्टर लख्मी चंद, शंकर लाल, परमानंद, सुधा चैहान, पवन कुमार, जगदीश प्रधान, जुल्फिकार कुरेशी, राजेन्द्र मावी, प्रेम पाल बघेल, कृपा राम शर्मा, मनोज राजौरा, तेज वीर सिंह परेवा राजेन्द्र बाबा, सिया राम माहौर, इंद्र मोहन, कमलेश वर्मा, सुखवीर परेवा, रानी कौहली, लेखराज, सुक्कन लाल, कमलेश माहौर, बीना देवी एवं राजेन्द्र कुमार सहित फ्रंट एवं अन्य संगठनों के लोग मौजूद थे।