दिल्ली में वोट कटवाकर चुनाव जीतना चाहती है भाजपा: गोपाल राय


नई दिल्ली, आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल के आवास पर चल रही मीटिंगों के चरण में दोपहर को नई दिल्ली लोकसभा की मीटिंग संपन्न हुई। मीटिंग में लोकसभा के सभी विधायक, निगम पार्षद, लोकसभा एवं जिला अध्यक्ष और संगठन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।


मीटिंग में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा विरोधी भी इस बात को मानते हैं कि आम आदमी पार्टी केवल दो ही चीजों से बनी है, एक तो अरविन्द केजरीवाल का भ्रष्टाचार मुक्त भारत का सपना, और दूसरा पार्टी के कार्यकर्ताओं का जुनून। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस झूठ की राजनीती चला रहे हैं, और उनके कार्यकर्त्ता ढीट बनकर उसी झूठ पर अड़े रहते हैं। देश का बच्चा बच्चा जानता है कि आम आदमी पार्टी इमानदारी का दूसरा नाम है, और जिस तरह से कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्त्ता झूठ के साथ खड़े रहते हैं, हम सबको भी ढीट बनकर अपने सच के साथ खड़ा रहना पड़ेगा।


मनीष सिसोदिया ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सबको जनता के बीच जाकर हमारी सरकार द्वारा किए गए कार्यों को बताना पड़ेगा। जो लोग भाजपा को सपोर्ट करते हैं उसने पूछना पड़ेगा कि 16 राज्यों में भाजपा की सरकार है किसी एक राज्य का नाम बताओ जहां भाजपा ने एक नया स्कूल बनाया हो, या पुराने स्कूलों की हालत सुधारी हो। उन्हें बताना पड़ेगा की दिल्ली में बिजली के दाम आधे हुए है और पिछले 4 साल से एक बार भी बिजली के दाम नहीं बढे हैं, लेकिन भाजपा ने उत्तराखंड में सरकार बनाते ही बिजली के दाम घटाने की बजाए दुगने कर दिए।


उन्होंने कहा कि सब देख रहे है कि किस तरह से भाजपा की नगर निगम ने दिल्ली में सीलिंग के नाम पर लूट मचा राखी है। पहले किसी की भी दूकान को सील करने का डर दिखाते हैं, फिर उससे मोटी रकम वसूलते हैं। अगर आज लोकसभा में आम आदमी पार्टी के सांसद होते तो पुरजोर तरीके से दिल्ली के व्यापारियों की आवाज को लोकसभा में उठाते।


मीटिंग में मौजूद दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने नई दिल्ली लोकसभा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज कही भी चले जाओ हर व्यक्ति के जुबां पर है कि आज दिल्ली में कांग्रेस का कोई अस्तित्व नहीं है। आज कांग्रेस दिल्ली में आम आदमी पार्टी को हरा तो नहीं सकती, लेकिन भाजपा को जिताने का काम जरूर कर सकती है। क्योंकी दिल्ली में हुए पिछले 4 चुनावों के नतीजे उठा कर देख लो हर चुनाव में कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही है।


आज दिल्ली में आरएसएस के लोग भ्रम फैलाने में लगे हैं, ताकि आम आदमी पार्टी का वोट तोड़ सकें, लेकिन हमें दिल्ली की जनता के बीच जाकर उनके सच को उजागर करना है। आज दिल्ली में भाजपा का एजेंडा है तोड़ो वोट को तभी जीत सकते हैं, और हमारा एजेंडा है कि जोड़ो वोट को तभी जीत होगी। उनके तोड़ो का जवाब हमें जोड़ो से देना है। हमने दिल्ली में क्या काम किये हैं ये दिल्ली का बच्चा बच्चा जानता है, और यही बात हमको भी दिल्ली की जनता के बीच लेकर जाना है।


मीटिंग में मौजूद नई दिल्ली के लोकसभा प्रभारी ब्रिजेश गोयल ने कहा कि 2014 में देश की जनता ने भरोसा करके प्रचंड बहुमत के साथ मोदी को देश की गद्दी पर बैठाया। युवाओं को लगता था कि रोजगार मिलेगा, महिलाओं को लगता था महंगाई कम होगी । लोगो को मोदी से बहुत उम्मीद थी, लेकिन मोदी किसी की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। जो लोगो ने सोचा था, सब कुछ उसके उलट हुआ। रोजगार मिलना तो दूर, नोटबंदी करके मोदी ने करोडो लोगो को रोजगार छीन लिया, महंगाई इस कदर बढ़ गई है कि गरीब आदमी को दाल-रोटी खाना भी दुश्वार हो गया है, महिलाओं के साथ दिन-दहाड़े छेड़छाड़ और बलात्कार की घटनाएँ हो रही है।