दिल्ली की मेट्रो परियोजना में बाधा डाल रही है भाजपा: सत्येंद्र जैन


नई दिल्ली, दिल्ली के परिवहन मंत्री सतेंद्र जैन ने गुरूवार को विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर दिल्ली मेट्रो के चैथे चरण की परियोजना में बाधा डालने का आरोप लगाया। उन्होंने मेट्रो को पूरी तरह से दिल्ली सरकार के अधीन देने की मांग करते हुए कहा कि अगर मेट्रो दिल्ली सरकार को दे दी जाए तो वो इसे बिलकुल सही तरीके से चला सकती है। जैन ने कहा कि दिल्ली मेट्रो के चैथे चरण के सारे कोरिडोर को मंजूरी दी जा चुकी है जिसमें 50 प्रतिशत हिस्सेदारी दिल्ली सरकार की है जबकि 50 प्रतिशत केंद्र सरकार की है। ऐसे में नफा नुकसान में भी दोनो सरकारो को बराबर का हिस्सेदार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) ने 10 दिसम्बर को इस परियोजना को मंजूरी दी थी। लेकिन भाजपा साजिश के तहत इस परियोजना में बाधा डालने का षड्यंत्र रच रही है। उन्होंने भाजपा पर दिल्ली की जनता से बदला लेने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार खुद मेट्रो के अफसर, किराया और रूट का निर्धारण करती है।