दिल्ली कमेटी ने बाला साहिब हस्पताल की कारसेवा महापुरूष बाबा बचन सिंह जी को दी: कालका


नई दिल्ली, दिल्ली की संगतों की भावनाओं को मुख्य रखते हुए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यकारणी अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका एवं महासचिव मनजिन्दर सिंह सिरसा ने लंबे समय से लटके बाला हस्पताल की कारसेवा के संबंध में बड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली कमेटी के सदस्यों के साथ महापुरूष बाबा बचन सिंह कारसेवा वाले महापुरूष बाबा हरबंस सिंह द्वारा स्थापित के साथ मुलाकात कर बाबा बचन सिंह जी को गुरुद्वारा बाला साहिब हस्पताल, गुरुद्वारा माता सुन्दरी स्टाफ कुआटर एवं गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब के विस्तार की कारसेवा के विनती की जो बाबा जी ने स्वीकार कर ली।


कालका ने बताया कि बाला साहिब हस्पताल का काम जो काफी दिनों से लटका पड़ा था वह जल्द ही बाबा जी के देखरेख में पूरा किया जायेगा। इसके साथ ही बाबा जी को माता सुन्दरी स्टाफ कुआटर एवं गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब के विस्तार की कारसेवा भी सौंप दी गई।


सिरसा ने बताया कि बाबा जी द्वारा कारसेवा लेने के बाद जल्द ही हस्पताल का काम शुरू होगा एवं गुरुद्वारा माता सुन्दरी में जो प्राचीन समय का भोरा साहिब था उसकी भी दुबारा निमार्ण किया जायेगा।


कालका/सिरसा ने अपने संयुक्त ब्यान में कहा कि महापुरूषों का दिल्ली के ऐतहासिक गुरुद्वारों को, बाल साहिब हस्पताल बनाने में बड़ा योगदान रहा है। आप जी की अनुपम कारसेवा करके ही दिल्ली की संगतों में बाबा जी की एक अलग ही पहचान बनी है। जिसके चलते उन्हें बाला साहिब हस्पताल की कारसेवा सौंपी गई है। इस अवसर पर तख्त पटना साहिब के अध्यक्ष अवतार सिंह हित, अकाली दल के नेता कुलदीप सिंह भोगल, कमेटी सदस्य परमजीत सिंह राणा, भूपिन्दर सिंह भुल्लर, चमन सिंह, हरजीत सिंह पपा, रविन्दर सिंह स्वीटा, मनमोहन सिंह विकासपुरी, डा. निशान सिंह मान एवं विक्रम सिंह रोहिणी आदि मौजूद थे।