देश के पहले सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की हुई शुरुआत


नई दिल्ली, आर.के. पुरम स्थित अपेरल मेड अप एंड होम फनीर्शिंग सेक्टर स्किल काउंसिल ने अपेरल सेक्टर में देश के पहले सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत तिरुपुर मिशन स्किल इंडिया के तहत की है। तकरीबन दो करोड़ रुपये की लागत से बने इस अपेरल एक्सीलेंस सेंटर में दुनिया के आधुनिक अपेरल मैन्यु फैक्चरिंग की मशीनें लगाई गई है, जिसके ऊपर दो से तीन दिनों के ऐसे कोर्स चला कर इंडस्ट्री से जुड़े हुए कामगारों को ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे वो लोग अपने स्किल्स सेट को इंप्रूव कर सकेगें।


इस मौके मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड एंत्रेप्रेंयूर्षिप के सचिव के.पी. कृषण ने कहा कि मैं एएमएचएचएससी की टीम को अत्याधुनिक उपकरणों के साथ इस तरह का बुनियादी ढांचा तैयार करने के लिए अपनी हार्दिक बधाई देता हूं, तथ्य यह है कि कौशल को आकांक्षात्मक बनाने की आवष्यकता है। प्रधानमंत्री ने प्रत्येक फोरम में जोर दिया है और एएमएचएचएससी के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जैसे प्लेटफार्म परिधान स्किलिंग में एक छाप छोड़ेंगे।


इस प्रकार के पहले सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत देश के अपेरल गारमेंट एक्सपोर्ट हब तिरुपुर में शुरुआत की गई। इस अवसर पर आईएएस डॉ. के.एस. पलानी, अपेरल मेड अप एंड होम फनीर्शिंग सेक्टर स्किल काउंसिल के अध्यक्ष पद्म डॉ. ए. शाक्तिवेल, सीईओ डॉ. रुपक वषिश्ठ, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।