नई दिल्ली, नेहरू मैमोरियल म्यूजियम एवं लाइबेरी स्थित सभागार में नेहरू युवा केन्द्र संगठन और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस समारोह 2019 के उपलक्ष्य में एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण विषय पर राष्ट्रीय स्तर की भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 29 राज्यो के 29 युवाओं ने प्रतिभागी के रूप में भाग लिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर, विशेष अतिथि संयुक्त सचिव (युवा कार्यक्रम) असित सिंह, नेहरू युवा केन्द्र संगठन के महानिदेशक एन. राजा, प्रभारी निदेशक डा. एमपी गुप्ता, राज्य निदेशक वीरेन्द्र खत्री उपस्थित रहे। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभराम्भ किया गया। मंच संचालन तपस्या ने किया।
इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र संगठन के महानिदेशक एन.राजा. ने अपने संबोधन में कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत करते हुए सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। इसके बाद वीरेन्द्र खत्री ने सभी निर्णायक मंडलो के सदस्यों का परिचय कराते हुए स्वागत किया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन ने सभी प्रतिभागियों से उनके विचार पूछे कि यह प्रतियोगिता उनको कैसी लगी। प्रतिभागियों ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र संगठन ने हमे अपने विचार व्यक्त करने का मंच प्रदान किया, जिसके माध्यम से ब्लॉक, जिला एवं राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेके हम यहां तक पहुंच सके।
राज्यवर्धन बताया कि मैं नेहरू युवा केंद्र को बधाई देता हूं कि वो 3 वर्षो से यह प्रतियोगिता आयोजित कर रहे हैं, और समाज सेवा के प्रति एवं सामाजिक मुद्दों के लिए जागरूक कर रहे हैं। सेना में जिस तरह धर्म का कोई भेदभाव नहीं होता, उसी तरह हमें अपने देश में भी इस भाव को समाप्त करना होगा। हम किस धर्म के है, हम भारत में रहते है, और एक भारतीय है जब सब भारतवासी यह भाव रखेंगे, तब देश में देश भक्ति की भावना का विकास होगा। सभी जिलों के जिला युवा समन्वयक वीरेन्द्र बोकन, डॉ. अतुल कुमार पांडेय, आर एन त्यागी, के एल पारचा, एस. पी. सिंह, अजय शर्मा एवं मोहन सिंह शाही ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिरकत की एवं स्वयं सेवक व युवा मंडलो के 250 युवा उपस्थित रहे।