दीनबंधु सर छोटू राम को पुण्यतिथि पर याद किया

नई दिल्ली, रहबरे आजम दीनबंधु सर छोटू राम की पुण्यतिथि पर उत्तर पश्चिम दिल्ली के कुतुबगढ़ गांव में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर ग्रामीणों ने कुतुब गढ़ स्थित सर छोटू राम पार्क में स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किसानों के सच्चे हमदर्द को नमन किया। युवा नेता पहलवान रविन्द्र राणा ने कहा कि अंग्रेजों के राज में सर छोटू राम ने किसानों को साहूकारों के कर्ज से मुक्ति दिलाकर देश के करोड़ों अन्नदाताओं को न्याय दिलाने का कार्य किया था। दीनबंधु छोटू राम ने ताउम्र दबे कुचले कमजोर तबकों के हकों के लिये संघर्ष किया।


यूनिटी फॉर डवलपमेंट के अध्यक्ष आनंद राणा ने अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ब्रिटिश शासन के दौरान संयुक्त पंजाब सरकार में मंत्री रहते हुए सर छोटू राम ने 8 जनवरी 1945 को भांखड़ा बांध परियोजना को मंजूरी प्रदान की थी। अगले ही दिन 9 जनवरी को दुर्भाग्य से छोटू राम का निधन हो गया। आखिरी समय तक उनके दिल में किसानों के हित में फैसले लेने का जज्बा जिंदा रहा। उत्तर भारत के हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली देहात से लेकर पाकिस्तान के पंजाब के किसान आज भी संयुक्त पंजाब सरकार में मंत्री रहते हुए दीनबंधु छोटू राम द्वारा किसानों की खुशहाली के लिए गए फैसलों को याद करते हैं। श्रद्धांजलि सभा में चैधरी अत्तर सिंह, खिलाड़ी सिंह, रणबीर, देवेन्द्र, जगमेंद्र, खेल सिंह, मनीष, दीपक, धर्म प्रकाश सहित अनके किसान मौजूद थे।