डैम्स विभाग को स्वच्छ सर्वेक्षण के दौरान सक्रिय रहने के निर्देश


-बेहतर रैंकिंग के लिए स्वच्छता और शौचालयों की सफाई पर अधिक जोर देने की जरूरत


-सफाई से जुड़े सभी अधिकारी और अधिक परिश्रम करें


नई दिल्ली, स्थायी समिति की अध्यक्षा शिखा राय ने सोमवार को डैम्स विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छ सर्वेक्षण के दौरान निगम क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर और सुचारू बनाने और सार्वजनिक तथा सामुदायिक शौचलायों में सफाई और रखरखाव के लिए और अधिक परिश्रम करने के निर्देश दिये। डैम्स विभाग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए राय ने कहा कि स्वच्छता के कार्य की कोई सीमा नहीं है और यह कभी समाप्त नहीं होता। इस कार्य को निरंतर बनाए रखने से ही निगम क्षेत्र अधिक स्वच्छ और कचरा मुक्त बनेगा। इस बैठक में अतिरिक्त आयुक्त उमेश त्यागी, चारों जोन के उपायुक्त, इ.एन.सी, डैम्स विभाग के सभी अधिकारी और तमाम स्वच्छता निरीक्षक मौजूद थे। राय ने कहा कि पिछले स्वच्छ सर्वेक्षण में द.दि.न.नि ने 170 रैंकिंग का सुधार लाकर 202 के स्थान पर 32वी रैंकिंग प्राप्त की थी। इस बार निगम पहले 10 स्थान की रैंकिंग में जगह बनाने के लिए प्रयासरत है। उन्हांेने विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि अब सर्वेक्षण के दौरान पूरी निष्ठा और अधिक मेहनत से काम करने की जरूरत है। अगर सभी अधिकारी और कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी निभाएं और आसपास की स्थिति पर नजर रखते हुए कहीं भी कचरा एकत्रित न होने दें तो हम पहले 10 में रैंकिंग प्राप्त करने में कामयाब होंगेे।