छाता तहसील के सभागार में किए गए कम्बल वितरण कम्बल पाकर लोगों के खिले चेहरे


कम्बल वितरण करते कैबिनेट मंत्री चै.लक्ष्मी नारायण एवं जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र आदि


छाता तहसील के सभागार में कडाके की ठंड में ठिठुरने वाले गरीबांे को ठंड से बचाने और उन्हे महफूज रखने के लिए कैबिनेट मंत्री चैधरी लक्ष्मी नारायण और जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र, एसएसपी बबलू कुमार, सीडीओ मथुरा उपजिलाधिकारी वरूण कुमार पांडेय और आपूर्ति निरीक्षक गौरव महेश्वरी ने कम्बल वितरण किए। कमल वितरण से पहले लोग लगभग दो-तीन घंटे से कैबिनेट मंत्री का इंतजार कर रहे थे और वे इस आशा में बैठे हुए थे कि मंत्रीजी आएंगे और उन्हें कंबल वितरण करेंगे। सुबह 11 बजे की आए हुए लोग मंत्रीजी के आने के इंतजार में काफी परेशान हो रहे थे जिसमें वृद्ध महिलाएं इंतजार कर रही थी उनकी उम्र 50 वर्ष से ऊपर की होगी। करीब 2 बजे जैसे ही मंत्रीजी की आने का आभास हुआ तभी सभी उनके स्वागत करने के लिए लग गए। जैसे ही मंत्री जी तहसील सभागार में आए तभी उप जिला अधिकारी वरुण कुमार पांडे ने कैबिनेट मंत्री चैधरी लक्ष्मी नारायण को फूल गुलदस्ता देकर स्वागत किया और वहीं पर कुछ सरकारी अधिकारी मंत्रीजी के सामने अपने नंबर बनाने में लग गए। डीपीआरओ प्रीतम सिंह ने मंत्रीजी के आते ही उनके पैर छूए और आशीर्वाद लेते हुए उनका सम्मान किया। कम्बल वितरण का आयोजन छाता तहसील क्षेत्र में रहने वाले सैकडो गरीब परिवारों को चिन्हित कर कम्बल देने का काम किया गया है। कम्बल पाकर गरीबो के चेहरों पर मुस्कान खिल उठी। हजारो की संख्या में गरीबो को कम्बल वितरण किए गए। उसी स्थान पर अन्तोदय कार्ड धारकों को कार्ड भी वितरण किए गए । और अन्तोदय कार्ड धारकों को फ्री में बिजली कनेक्शन भी दिऐ गए। ओलावृष्टि द्वारा बर्बाद हुई फसल के चेक भी वितरित किऐ गए । और कैबिनेट मंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया गया।