चौकी प्रभारी ने नंदी का कराया हिन्दू रीति रिवाज से अन्तिम संस्कार


नोएडा, नोयडा के थाना फेस थ्री क्षेत्र की बहलोलपुर चैकी प्रभारी वरूण पंवार को बुधवार सुबह सूचना मिली की छिजारसी की गली नंबर 28 मे एक नंदी मृतक अवस्था मे पड़ा हुआ है। सूचना पाकर वरूण पंवार अपने पुलिस के साथ मौके पर पहुँचे और निगम को सूचना देकर जेसीबी मशीन मँगवायी। जिसकी मदद से मृतक नंदी को वहाँ से हटाया गया। उसके बाद चैकी प्रभारी ने अपने खर्चे पर पूरे हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार नंदी का अन्तिम संस्कार भी किया। उनके इस कार्य की जनता ने जमकर प्रशंसा भी की। बहलोलपुर पुलिस चैकी प्रभारी वरूण पंवार हमेशा अपने किसी ना किसी सराहनीय कार्यो की वजह से चर्चा मे बने रहते हैं।और हो भी क्यूं ना क्योंकि उनके द्वारा लगातार सराहनीय कार्य भी किये जा रहे हैं। वरुण पंवार द्वारा पुलिस विभाग मे रहते हुए जितने सामाजिक कार्यो मे उनकी भागीदारी दिखाई देती है वो वाकई काबिलेतारिफ है।चाहे सड़क पर पड़ा घायल बीमार पिल्ला हो या मृतक साँड़ के अन्तिम संस्कार की बात हो वरूण पंवार हमेशा सबसे आगे रहते हैं। यही कारण है कि वो जहाँ जहाँ पर अपने स्थान्तरण के उपरांत तैनात होते हैं वहाँ की जनता उनको सर आँखो पर बैठाती है और उनके जाने के बाद भी उनको याद करती है। वरुण पँवार कभी भी किसी की मदद करने मे नही हिचकिचाते हैं चाहे वो अपनी डूयूटी या फर्ज की खातिर ऐसा करें या अपने संस्कारों के कारण लेकिन वो हमेशा गरीब, असहाय लोगों और बेजुबान जानवरों की भी हर संभव मदद करते हैं। अभी कुछ दिन पूर्व इनका एक बीमार पिल्ले की सेवा करते हुए का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमे चैकी प्रभारी अपने हाथों से ही बीमार पिल्ले को नहलाते नजर आ रहे थे। इस पिल्ले का इन्होंने अपने खर्चे पर इलाज भी कराया और उसकी देखभाल भी स्वयं ही की थी। इनके इस कार्य के लिए आम जनता ने उनकी बहुत प्रशंसा की थी। वरूण पंवार पूर्व में भी गाजियाबाद में नासिरपुर चैकी प्रभारी रहे थे। जहाँ पर इनके द्वारा किये गये परोपकारी और सराहनीय कार्यो के आज भी ये गाजियाबाद की जनता के दिलों पर राज करते हैं।