भाजपा पार्षद बैठक में पहुंची नमो अगेन जैकेट पहनकर, भड़की आप


नई दिल्ली, साउथ एमसीडी सदन की बैठक में भाजपा महिला पार्षद की नमो जैकेट पार्षदों की आपसी गहमागहमी का कारण बन गई। बैठक में महिला पार्षद के जैकेट को पहनकर आने पर आप पार्षदों ने कड़ी आपत्ति जताई। नेता विपक्ष ने तो यहां तक कह दिया कि महापौर पक्षपात करते हैं क्योंकि भाजपा पार्षदों को तो हर चीज की आजादी है। जबकि आप पार्षदों से टोपी पहनने तक के लिए मना कर दिया जाता है।


दरअसल पूरा विवाद द्वारका से भाजपा पार्षद की उस जैकेट पर खड़ा हुआ जिसमें नमो अगेन प्रिंटेड था। बैठक में नेता विपक्ष प्रवीण कुमार ने जब महापौर से पूछा कि क्या पार्षद अपनी पार्टी की टोपी पहनकर आ सकते हैं तब महापौर ने साफ इंकार कर दिया था। कुमार ने यहां सवाल किया कि अगर आप पार्षद टोपी पहन कर नहीं आ सकते तब भाजपा पार्षद कैसे नमो अगेन की जैकेट पहनकर बैठक में बैठी हैं। जबकि इसी शब्द को लगातार भाजपा की चुनावी सभाओं और प्रचार के दौरान इस्तेमाल किया जा रहा है।


नेता विपक्ष प्रवीण कुमार ने आरोप लगाया कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के महापौर पक्षपात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के पार्षदों का तो टोपी पहनना भी किसी को गवारा नहीं है जबकि भाजपा पार्षद खुलेआम अपना प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने साफ किया कि अगर आम आदमी पार्टी के पार्षद अगली सदन की बैठक में आम आदमी की टोपी लगा कर आते हैं तो किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए।


उधर नमो जैकेट के चलते विवादों में आईं भाजपा पार्षद नितिका शर्मा ने भी पूरे मामले पर सफाई पेश की। नितिका ने कहा कि उनकी जैकेट में कहीं भी पार्टी का सिंबल या नाम से मेल नहीं हुआ है। ऐसे में नमो अगेन को पार्टी प्रचार से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर कोई इसे प्रधानमंत्री मोदी के नाम से भी जोड़ रहा है तो यह बहुत साफ है कि प्रधानमंत्री इस देश के प्रधानमंत्री हैं और किसी एक पार्टी की नहीं है। इस सवाल पर कि अगर कल को आम आदमी पार्टी के पार्षद सिर्फ आम आदमी की टोपी पहनकर आएंगे तो भाजपा को आपत्ति होगी या नहीं, नितिका ने गोलमोल जवाब ही दिया।