बच्चों के सपनों को उड़ान दें अभिभावक: मनीष सिसोदिया


नई दिल्ली, ब्रहम्पुरी पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल ने बुधवार को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जंयती पर अपना वार्षिकोत्यसव मनाया। शाह अडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, विधायक दत्त शर्मा, निगम पार्षद राजकुमार बल्लन, एमके शर्मा, प्रिंसिपल पूनम सिकरवार, वाईस प्रिंसिपल रीटा चैहान, सहित भारी संख्या में अभिभावक व स्कूली बच्चे मौजूद थे। स्कूली बच्चों ने राजस्थान, हरियाणा, पंजाब आदि राज्यो की आकर्षक प्रस्तुति दी, वहीं देशभक्ति का जज्बा भी मंच पर दिखा।


इस अवसर पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि पब्लिक स्कूल भी सरकार की योजनाओं पर अमल कर बच्चों को दिशा दे रहे है। उन्होंने समागार में आए अभिभावकों से निवेदन किया कि वे बच्चों के साथ बॉस नहीं, बल्कि मित्र बनकर उनके सपनों को उड़ान दे। श्री सिसोदिया ने कहा कि बच्चों को बेहतर व उच्च शिक्षा प्राप्त हो साथ ही शिक्षा के आधार पर उन्हे रोजगार मिले। इस प्रकार के बच्चों का निर्माण स्कूल में होना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल के डायरेक्टर व संस्थापक रहे पूर्व विधायक स्व. साहब सिंह चैहान द्वारा आयोजित पत्रिका दृष्टि का भी अनावरण किया गया। इस अवसर पर चैहान के परिजन भी मौजूद थे।