अस्पतालों तथा मरीजों के बीच वेंटीलेटर, आईसीयू आदि सूचना की खाई पाटने की तुरंत आवश्यकता


नई दिल्ली, विपक्ष के नेता विजेन्द्र गुप्ता ने आज दिल्ली सरकार से मांग करी कि वे अपने सभी अस्पतालों में उपलब्ध गहन चिकित्सा तथा आपातकालीन चिकित्सा सुविधाओं संबंधित जानकारी को अविलंब विस्तृत तथा जीवांत आनलाइन उपलब्ध कराये। उन्होंने कहा कि इस समय अस्पतालों तथा रोगियों के बीच विस्तृत आनलाइन सूचना की उपलब्धता नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि वेंटीेलेटर और आईसीयू बेड इत्यादि जैसी सूचनायें हर समय आनलाइन उपलब्ध हों तो अनेक अमूल्य जीवन बच सकते हैं। परंतु दुर्भाग्यवश केजरीवाल सरकार ने अभी तक अपने अस्पतालों में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं को जीवांत रूप से आनलाइन उपलब्ध नहीं कराया है। दिल्ली सरकार की अपनी वेबसाइट पर आइसीयू, सीसीयू, एसडीयू, बिस्तरों तथा साधारण बिस्तरों की जानकारी उपलब्ध नहीं है। सर्जरी तथा उच्च मूल्य वाली डाइग्नोजिस्ट सुविधाओं की भी जानकारी उपलब्ध नहीं है। विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि विस्तृत आनलाईन सूचना के अभाव में न केवल मरीजों व उनके रिश्तेदारों को ही परेशानी होती हैं, अपितु उनकी चिकित्सा कर रहे डाक्टरों को भी यह जानकारी नहीं होती है कि यदि उनके अस्पताल में वेंटीलेटर अथवा बेड उपलब्ध नहीं है तो मरीज को किस अस्पताल में लेकर जाया जाये। इस स्थिति में सिवाय इसके कुछ नहीं किया जा सकता कि मरीज को एम्बुलेंस में एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में लेकर भागा जाया जाये। इस भागदौड़ में अनेक गंभीर रूप से बीमार मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं। अतः सरकार का दायित्व है कि वे सूचना की इस खाई को पाटे और मरीजों तथा डाक्टरों को आनलाईन विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराये। विपक्ष के नेता ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने अपने चार वर्षों के कार्यकाल में वेंटीलेटरों की संख्या में कोई वृद्धि नहीं की है। सरकार के पास कोई ऐसा प्राइवेट अस्पताल भी उपलब्ध नहीं हैं जहां मरीज को आवश्यकता पड़ने पर वेंटीलेटर व आईसीयू के लिए वैकल्पिक अस्पताल में भेजा जा सके।