हाम्रो स्वाभिमान ट्रस्ट ने सूर्या रोशनी इंडो-नेपाल बेडमिंटन टूर्नामेंट संपन्न कराया


नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में स्वच्छता अभियान चलाकर देश को साफ सुथरा बनाने के लिए एक पहल शुरू की, वहीं देश को स्वस्थ बनाने के लिए योग गुरू बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने योग दिवस मनाने की शुरूआत की। देश की अलग पहचान और स्वस्थ भारत के लिए अतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुरूआत कराई। इसी क्रम में जहां कल सम्पूर्ण भारत गणतन्त्र दिवस मनाने में मशगूल था वहीं हाम्रो स्वाभिमान ट्रस्ट युवाओं को स्वस्थ और स्वस्थ भारत बनाने के देश की राजधानी दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में 6वां सूर्या रोशनी इंडो-नेपाल बेडमिंटन टूर्नामेंट कराने में व्यस्त था। इस टूर्नामेंट में दिल्ली समेत एनसीआर से तकरीबन सौ टीमों ने शिरकत की। इस टूर्नामेंट बच्चों, महिलाओं और पुरूषों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।


कार्यक्रम की शूरूआत सुबह 10 बजे से हो गई थी। जो कि रात्रि साढ़े नौ बजे तक चला। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आरकेपुरम से विधायक प्रोमिला टोकस और समाजसेवी धीरज टोकस, हाम्रो स्वाभिमान के अध्यक्ष नारायण श्रेष्ठा, महासचिव एडवोकेट प्रेम क्षेत्री, चेयरमैन स्पोटर्स रतन मल्ला, को-चेयरमैन राहुल कुंवर, एंकर एंव नेशनल कोर्डिनेटर अनीता क्षेत्री, सचिव देवेन्द दत्त, गौरखा शहीद सेवा समिति के अध्यक्ष एन्ड्रो गुरंग, अरूणदास के अलावा सैकड़ों गणमान्य लोगों ने शिरकत की।


अंडर 15 महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर आकांक्षा ठाकुर/समुध्यता माने, द्वितीय स्थान परणिका गुप्ता/मान्या शाहम तथा तृतीय स्थान पर वाणी शर्मा/प्रेरणा रावत ने विजय हासिल की। वहीं इसी वर्ग में पुरूषों में प्रथम स्थान पर अरव गुप्ता/रुहान, द्वितीय स्थान नमन आनन्द/रोनक चैहान तथा तृतीय स्थान पर मानित कश्यप/सिद्धार्त कुंवर रहे। अंडर 11 पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान पर अनंत तोमर/रक्षित राणा, द्वितीय स्थान पर अरनव खत्री/आरूश खत्री तथा तृतीय स्थान पर प्रणेय क्षेत्री/निखिल ने अपना परचम लहराया।


महिलाओं में 15 प्लस आयु वर्ग में प्रथम स्थान पर सौम्या राघवन/महिमा दीक्षित, द्वितीय स्थान पर नितिका/विधि डुडेजा तथा तृतीय स्थान पर रिया गुप्ता/रीवा घोष रहीं वहीं इसी वर्ग में पुरूषों में प्रथम स्थान वेद दीक्षित/सत्यम राजपूत, द्वितीय स्थान पर कन्हैया कुमार/शुभेन्दु कुमार तथा तृतीय स्थान पर रसप्रीत सिंह/आशीष जायसवाल रहे। 30 प्लस आयु वर्ग में पुरूषों में प्रथम स्थान प्रिंस जोसफ/जोयस जैन्स, द्वितीय स्थान पर पिंचू भुटिया/लाकपा शेरपा, तथा तृतीय स्थान पर तशेरिंग तमंग/सोमबीर लिम्बू वहीं इसी वर्ग में महिलाओं में प्रथम स्थान प्रिया मेंघल/नीतु कुमारी, द्वितीय स्थान पर लक्ष्मी कुंवर/पिंकी शर्मा तथा तृतीय स्थान पर अंजु मल्ला/हर्षलता पीटर ने अपनी जीत दर्ज की।


45 प्लस पुरूष आयु वर्ग में प्रथम स्थान अनिल एम/संजीप फिलिप, द्वितीय स्थान पर एच.एम. निनगप्पा/एस. गौतम तथा तृतीय स्थान राम बहादुर थापा/राकेश शर्मा ने जीत हासिल कर टूर्नामेंट का कप अपने नाम किया। सूर्या रोशनी इंडो-नेपाल बेडमिटन टूर्नामेंट का गत छह वर्षो से नियमित सफलता पूवर्क आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट को आयोजित करने के पीछे मकसद है स्वस्थ्य भारत के सपने का साकार करना है, क्योंकि सारी दुनिया में सबसे अधिक युवा भारत में ही बसते है।