विवाद सुलझाने गए लोगों को मिली एससी/एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी

पत्थलगांव, 27 दिसंबर विभिन्न समाज को लेकर आपत्तीजनक टिप्पणी और गाली-गलौच करने का मामला सामने आया है जिसकी संबंधित लोगों ने शिकायत पत्थलगांव थाने में की है। लुड़ेग क्षेत्र से पत्थलगांव थाने पहुंचे लोगों ने कहा टिप्पणी करने वाले के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो आंदोलन किया जाएगा। पुलिस को सौंपे गए शिकायत पत्र में उल्लेखित है कि 25 दिसंबर को जब लुड़ेग निवासी विजय ने बागबहार निवासी के साथ विवाद किया। विवाद को सुलझाने के लिए लुड़ेग के प्रतिष्ठित लोगों द्वारा एक घर पहुंचकर समझाईश देने के दौरान आरोपी विजय ने नशे में धुत होकर सभी लोगों और पंचायत प्रतिनिधियों को गाली गलौज कर एसटी एससी एक्ट में फंसा देने की धमकी दी। इसके बाद सभी पत्थलगांव थाना पहुंचे और संबध में कार्रवाई के लिए आवेदन दिया। लोगों की मांग है कि आरोपी के विरुद्ध तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराई जाए, ताकि इस घटना से क्षुब्ध लोग आंदोलित न हों। बताया गया कि इस घटना की जानकारी समाज के लोगों ने पत्थलगांव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अभिषेक झा को भी दी है। इस मामले में समाज के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया गया कि किसी भी एक्ट का दुरुपयोग नहीं होने दिया जाएगा। जांच कराकर जो न्यायहित में होगा, वह किया जाएगा।