वीना विरमानी ने झंडेवालान मंदिर के आसपास के क्षेत्र के पुनर्विकास को किया दौरा

नई दिल्ली, उत्तरी दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति की अध्यक्ष वीना विरमानी ने शनिवार को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के उपाध्यक्ष तरूण कपूर व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ झंडेवालान मंदिर के आसपास के क्षेत्र के पुनर्विकास को लेकर दौरा किया। इस दौरान उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त बी.एम. मिश्रा, करोल बाग क्षेत्र के उपायुक्त कपिल रस्तोगी, शहरी व सदर-पहाड़गंज क्षेत्र की उपायुक्त रूचिका कात्याल और डीडीए, दिल्ली पुलिस, यूटीटीआईपीईसी व उत्तरी दिल्ली नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।


सुश्री विरमानी ने झंडेवालान मंदिर के आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया और अधिकारियों को मंदिर के आसपास के सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। सुश्री विरमानी ने यातायात का जायजा लेने हेतु रानी झांसी रोड के पास रानी झांसी फ्लाइओवर स्ट्रेच का भी दौरा किया। उन्होंने यूटीटीआईपीईसी के अधिकारियों को यातायात जमाव कम करने हेतु जरूरी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। सुश्री विरमानी ने अधिकारियों के साथ झंडेवालान मंदिर के आसपास के क्षेत्र के पुनर्विकास की योजना पर भी विचार-विमर्श किया, क्योंकि यहां देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इसके तहत उन्होंने यहां पार्कों के सौंदर्यीकरण, क्षेत्र को अतिक्रमणमुक्त व यातायात जाम कम करने को लेकर चर्चा की।