उत्तरी दिल्ली नगर निगम की अटल रसोई को एक वर्ष पूरा हुआ

शालीमार बाग वार्ड 63 में श्री अटल बिहारी वाजपेयी भारत रत्न जी की जन्मजयती के अवसर पर शालीमार बाग वार्ड नम्बर 63 में
पिछले एक वर्ष से चल रही ग़रीबों के लिए 10 रुपय की थाली देने वाली उत्तरी दिल्ली नगर निगम की अटल रसोई के वर्षगाँठ के अवसर पर नेता सदन श्री तिलक राज कटारिया ने शरदें अटल जी को याद करते हुए कहा कि श्री अटल जी की वो पंक्तियाँ याद आती है " पथ पर खड़ा आदमी नीचा दिखाई देता हैं और रथ पर खड़ा आदमी ऊँचा दिखाई देता हैं , आदमी ना ऊँचा होता , ना नीचा होता है , आदमी तो बस आदमी होता हैं । "


इस अवसर पर शालीमार बाग के सेंकड़ो गणमान्य नागरिक इकतृत थे और अटल जी को शर्धांजलि अर्पित कर रहे थे और सभी को आज के दिन अटल जी की स्मृति में फ़्री/मुफ़्त खाना , हलवा/प्रशाद तथा लड्डू बाँटे गए । अटल जी की प्रेरणा से उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने ग़रीबों को 10 रुपय में भोजन देने का पाईलेट प्रोजेक्ट गतवर्ष 25 दिसम्बर 2017 को शुरू किया गया था जो कि आज तक सतत् एक वर्ष से चल रहा हैं जिसमें प्रतिदिन 800-1000 लोग खाना खाते रहे हैं ।


पाईलेट प्रोजेक्ट की सफलता को देखते हुए नेता सदन श्री कटारिया ने कहा "कि हम उत्तरी दिल्ली नगर निगम के प्रतेक वार्ड में 1-5 तक अटल रसोई के कीआस्क अगले 3 महीने में शुरू करने की योजना बना रहे हैं । जिन्हें सफ़लतापूर्वक पाईलेट प्रोजेक्ट की तरह चलाया जाएगा । और यही अटल जी के चरणो में साँची शर्धांजलि होगी कि पर दिल्ली में कोई ग़रीब आदमी को भूखा नहीं सोएगा ।


अंत में श्री कटारिया बोले " इस योजना को पूरा कर जो शुरूवत हमने की हैं , यह हमारे चुनाव से पूर्व किए गए 10 रुपय में खाने की योजना के वायदे को पूरा कर देती हैं ।"