स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए चलाया विशेष अभियान

 नारायणी महिला सशक्तिकरण (नारायणी सेना) संस्था द्वारा बुराड़ी दिल्ली विधान सभा क्षेत्र में ट्रेफिक के नियमो का उल्लंघन कर रहे लोगों को सचेत रहने हेतु एक ट्रेफिक जांच अभियान मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम मे बुराड़ी थाना के एसएचओ और क्षेत्रीय ट्रेफिक इंस्पेक्टर जोगिंदर जी एवं उनकी टीम का सहयोग मिल रहा है। संस्था का मुख्य उद्देश्य जनता को जागरूक करना और जनता द्वारा ट्रैफिक नियमो का पालन करने हेतु यह मुहिम चलाई गई है। यह अभियान 29 नवम्बर से लगातार बुराड़ी क्षेत्र में अलग-अलग स्थानो पर चल रहा है। और आगे एक माह तक यह ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से चलता रहेगा। संस्था की अध्यक्ष सुषमा नेगी (समाज सेविका) ने बताया कुछ दिन पहले रोजरी स्कूल का 8 साल का बच्चा ट्रेफिक नियमो के उल्लंघन के कारण दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया।



इसीलिए जनता को जागरूक करने हेतु तथा विद्यालयो को भविष्य में इस तरह की घटना ना हो। साथ अभिभावको को भी विशेष ध्यान देना एवं सहयोग करना होगा। ताकि भविष्य में इस तरह का कोई हादसा न हो। हमारी संस्था की पूरी टीम ट्रेफिक पुलिस के सहयोग से यह अभियान चला रही है। जांच में पाया गया कई वाहन चालक गाड़ियों को ओवर लोड कर बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ करते पाये गये। साथ ही ट्रांसपोर्ट कानूनो के नियमों का उल्लंघन करते पाये गये। उत्तराखंड नारायणी महिला सशक्तिकरण (नारायणी सेना) के इस प्रयास की प्रमुख समाज सेवी रौकी कौशिक तथा लक्ष्मी नगर विधानसभा आरडब्लयूए ज्वाइंट फ्रंट के महासचिव अशोक शर्मा ने भी की। अशोक शर्मा ने कहा कि प्राइवेट वैन चालक अपनी वैन में क्षमता से कहीं ज्यादा मासूम स्कूली बच्चों को बैठा लेते हैं जिसके कारण अक्सर दुर्घटना घटित हो जाती है। वैन चालकों द्वारा बच्चों की जिंदगी को खतरे में डालने वाले इस कार्य को रोकने इसलिए इस मुहिम को पूरी दिल्ली में चलाया जाना चाहिए।