शादी आपके सपनों का अंत नहीं: प्रभदीप कौर

पुर्तगाल में आयोजित मिसेज स्टार यूनिवर्स टाप माडल 2018 बनी प्रभदीप कौर


भारतीय व पंजाबी प्रभदीप कौर ने पुर्तगाल में लेडी स्टार यूनिवर्स द्वारा आयोजित ब्यूटी प्रतियोगिता दौरान मिसेज स्टार यूनिवर्स टाप माडल 2018 शीर्षक जीता। इस दौरान कुल 68 प्रतियोगियों को पछाड़ते हुए प्रभदीप ने यह सम्मान देश का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने नाम किया। प्रतियोगिता दौरान 2 अलग-अलग केटेगरी थी जिसमे पहली यंग लेडी स्टार यूनिवर्स (21-36 उम्र) तथा दूसरी लेडी स्टार यूनिवर्स (37-50 उम्र) शामिल थी। दोनों केटेगरी में विजेता घोषित कर ओवरआल विजेता प्रभदीप को घोषित किया गया और मिसेज स्टार यूनिवर्स टाप माडल 2018 खिताब से नवाजा गया। इस दौरान अलग से अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रभदीप कौर को बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम के खिताब से भी नवाजा गया।


मात्र 18 वर्ष की आयु में मोहित सरीन के साथ विवाहित प्रभदीप कौर ने यह मुकाम 36 वर्ष की उम्र में पाया। प्रभदीप 29 जनवरी, 1982 को सिख परिवार में जन्मी तथा उनकी पालन-पोषण-शिक्षण चण्डीगढ़ में हुआ। पंजाब विश्वविद्यालय से पी.एच.डी. प्रभदीप ने जहां मास्टर इन सोशोलोजी पंजाब विश्वविद्यालय तथा वहीं बी.एड. मेरठ युनिवर्सिटी से की। प्रभदीप ने कहा कि जरूरी नहीं गैर शादीशुदा युवतियां ही ग्लैमरस हो सकती है बल्कि शादीशुदा महिलाएं भी उन्हें पूरा मुकाबला दे सकती है।


प्रभदीप ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि शादीशुदा होने पर भी महिलाएं अपनी पसंद के क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकती हैं जैसे उन्होने ब्यूटी इंडस्ट्री में अपना करियर बना सफलता हासिल की। उन्होने विशेष तौर पर अपनी मायके व ससुराल परिवार का सदैव साथ देने पर धन्यवाद किया। प्रभदीप ने कहा कि पति के आर्मी बेस्ड लर्निग एज आर्मड फोर्स अकादमी में हाथ बंटाने के अतिरिक्त 10 वर्ष के लंबे वेडिंग प्लानर तथा ब्यूटी क्षेत्र में करियर के बीच कभी परिवार से समझौता नहीं किया। इस दौरान उन्हें 2 प्यारे बच्चे हुए जिनमें 17 वर्षीय बेटी मन्नत तथा 13 वर्षीय बेटा कनव शूमार है।


प्रभदीप ने बेटी मन्नत को श्रेय देते हुए कहा कि जब वह दोस्त बनी बेटी से उनके जवानी भरे दिनों की याद कि वह कैसे कई ब्यूटी कंटेस्ट में भाग लती थी और जीतती तो मिसेज इंडिया ब्यूटी प्रतियोगिता में भाग लिया और मिसेज इंडिया यूनिवर्स पंजाब 2018 का खिताब जीत कभी पीछे नहीं देखा और फिर मिसेज इंडिया यूनिवर्स प्रतियोगिता में बतौर द्वित्तीय रनर-अप व बैस्ट स्माइल का खिताब अपने नाम करते हुए वह देश का प्रतिनिधित्व करने पुर्तगाल पहुंची और उक्त खिताब अपने नाम किया।