सीलिंग का मुद्दा: व्यापारियों ने किया सांसद उदित राज के आवास पर प्रदर्शन

सीलिंग की फीलिंग" कैम्पेन के अन्तर्गत आम आदमी पार्टी की इकाई आप ट्रेड विंग ने सांसद डॉ. उदित राज दिल्ली लोकसभा प्रभारी बृजेश गोयल के और पूर्वी दिल्ली लोकसभा के प्रभारी गुगन सिंह के नेतृत्व में उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के वर्तमान सांसद उदित राज जी के घर पर व्यापारियों को लेकर गए और उनको दिल्ली में हो रही सीलिंग को रुकवाने और हो चुकी सीलिंग को खुलवाने के लिये संसद के शीतकालीन सत्र में व्यापारियों के हित की आवाज़ उठाने के लिए लिखित ज्ञापन दिया। आप ट्रेड विंग के सीलिंग की फीलिंग प्रदर्शन में दिल्ली के अलग अलग बाज़ारों से व्यापार संगठन के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और नारेबाजी व प्रदर्शन करके रोष प्रकट किया।आप ट्रेड विंग के दिल्ली प्रदेश सचिव सन्दीप भारद्वाज ने बताया कि आज दिल्ली का व्यवसाय सीलिंग के कारण चरमरा गया है और पटरी से उतर चुका है।आज पिछले चार सालों से जब से केंद्र में मोदी सरकार बनी है तबसे जनता परेशान है व हर बार हर मुद्दे के लिए व्यापारी को सड़क पर उतरना पड़ता है,चाहे मुद्दा बढे हुये GST का हो,नोटबन्दी का हो या सीलिंग का हो।केंद्र की सरकार पर लगातार आंदोलन के बावजूद भी कानों पर जूं नहीं रेंगती।और अब लोकसभा के चुनाव मई 2019 में आने वाले हैं।जनता लोकसभा चुनावों में भाजपा की सरकार को केंद्र से उखाड़ कर ही दम लेगी।आज के प्रदर्शन में दिल्ली के अलग अलग इलाकों से सैकड़ों व्यापारी उपस्थित थे।