साउथ एमसीडी के मध्य जोन में बदहाल कतरन मार्किट को किया गया कचरा मुक्त

नई दिल्ली, साउथ एमसीडी के मध्य जोन ने आज ओखला फेज 2 में स्थित बदहाल कतरन मार्किट में डैम्स विभाग के कर्मचारियों की मदद से वहां से 15 टन कतरन का कचरा उठाया। इस मार्किट को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने गंदगी का हॉट स्पॉट बताया था। इस मार्किट में जगह जगह कतरन बिखरे रहने के कारण पूरी मार्किट में गंदगी का जमावड़ा दिखाई देता था। दिल्ली में यह कतरन की सबसे बड़ी मार्किट है। आज की गई कार्रवाई से पहले पिछले दिनों कतरन व्यापारियों के 25 चालान किये गए। यहां के व्यापारी बड़ी मात्रा में कतरन का कचरा इसलिए जला दिया करते थे ताकि उनकी मार्किट में गंदगी की मात्रा कम दिखाई दें। इस कतरन जलाए जाने से वायु प्रदूषण अत्यंत खराब हो रहा था। इस तरह कतरन का कचरा उठा लिए जाने के बाद कतरन मार्किट कचरा मुक्त हो गई है। मध्य जोन के डैम्स विभाग के कर्मचारियों ने महसूस किया कि चालान किये जाने का व्यापारियों पर कोई असर नहीं पड़ रहा इसलिए ट्रकों से कतरन भरकर उठा ली गई। इस कतरन की बड़ी मात्रा को तहखंड स्थित लैंड फिल साइट में डाला गया है। अब कतरन की गंदगी का पुनः इस्तेमाल रिसाइकिलिंग करके किया जा सकेगा। इस मार्किट में गंदगी और कचरे के खिलाफ यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। मध्य जोन के उपायुक्त रमेश वर्मा ने बताया कि भविष्य में भी इस मार्किट पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।