बीते दिनों उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सरेआम एक दसवीं की छात्रा संजली पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाए जाने के मामले में स्वराज इंडिया दिल्ली प्रदेश व बहुजन सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर न्याय की मांग को लेकर मंडी हाउस से जंतर-मंतर तक विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन में मौजूद संजली के परिजनों ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश सरकार से इस मामले में मिलना चाहते थे. पुलिस प्रशासन ने हमें गुंडा घोषित कर हम पर लाठीचार्ज करवाई. संजली के परिजनों ने उत्तर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि दलित होने की वजह से हमें न्याय नहीं मिल रहा.
वहीं इस मौके पर बहुजन सामाजिक कार्यकर्ता सुदेश कुमार आर्या ने कहा कि इस बेटी को न्याय मिलने में देरी इसलिए हो रही क्योंकि वह बहुजन समाज की बेटी है। हम प्रधानमंत्री से गुहार करते हैं कि इस मामले की उच्च जांच होनी चाहिए जिससे उसको न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि आज महिला आयोग सदस्य कहां सो रहे हैं। आखिर वो इस बेटी के लिए आगे क्यों नहीं आते। उन्होंने कहा कि देश के जितने भी महिला आयोग के सदस्य हैं वो सब केवल राजनीतिक लाभ के लिए काम करते हैं और मीडिया के सामने फोटों खिंचाते हैं। आर्या ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी राज्य के मुख्यमंत्री आदित्यानाथ योगी ने बहुजन समाज की बेटी को न्याय नहीं दिलाने के साथ उसके परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया कराए।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सरेआम एक दसवीं की छात्रा संजली पर पेट्रोल डालकर दो दरिंदों ने आग के हवाले कर दिया था, जिसके बाद संजली की 20 दिसम्बर को नई दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी।