संगीत को मिले बढावाः हेमंत

समागम फाउंडेशन ने संगीत का आयोजन किया। जिस में मुख्य अतिथि शिवानी कश्यप, सिंगर हेमंत बृजवासी सहित चेयपर्सन आभा डालमिया, एक्जीकिटिव डायरेक्टर वीना चडढा, सेके्रटरी शैलेश खेतान, सुशील अंसल, रघुपति सिंहानिया सहित अन्य लोग मौजूद थे। इस मौके पर गायकारों ने पुराने गाने गाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं शिवानी कश्यप ने कहा कि संगीत के बिना जीवन अधूरा है और संगीत मानसिक तनाव को कम करता है। लेकिन संगीत को और अधिक बढावा देने की आवश्कता है। इसके लिए सकारात्मक प्रयास करने की आवश्कता है। फाउंडेशन की चेयपर्सन आभा डालमिया ने कहा कि संगीत के श्रोताओं और गायकों के लिए फाउंडेशन ने बेहतरीन कदम उठाए हैं।