सार्वजनिक स्थानों पर चल रहे शराब के ठेकों के लाइसेंस किए जाएं रद्द: मनोज तिवारी

नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी की अध्यक्षता में हुई उत्तर-पूर्व जिला पुलिस कमेटी की बैठक में शनिवार को सार्वजनिक स्थानों पर चल रहे शराब के ठेकों के लाइसेंस रद्द करने का प्रस्ताव पास किया गया। उत्तर पूर्व जिला पुलिस कमेटी की मासिक बैठक का आयोजन सांसद मनोज तिवारी की अध्यक्षता में वेलकम स्थित उपायुक्त कार्यालय में किया गया।


इसमें पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने विगत बैठक में रखी गयी शिकायतों के निवारण एवं सालभर में पुलिस द्वारा किए गए विशेष कार्य एवं और आपराधियों के खिलाफ की गई कार्यवाही का ब्यौरा रखा। सांसद मनोज तिवारी ने जाफराबाद में विगत दिनों राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) के साथ मिलकर पुलिस द्वारा आतंकी षड्यंत्र के खिलाफ की गई कार्यवाही की प्रसंशा की। साथ ही भविष्य में ऐसी गतिविधियों को जड़ से समाप्त करने के लिए जरूरत के अनुसार समय≤ पर विशेष अभियान चलाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।


उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कई शराब के ठेके दिल्ली सरकार द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर खोले गए हैं। इससे स्थानीय लोगों को समस्याएं होती हैं तथा शराब के ठेकों पर जुटते असामाजिक तत्व कानून व्यवस्था के लिए चुनौती पैदा करते हैं। उन्होंने बैठक में शराब के ठेकों के लाइसेंस रद्द करने का प्रस्ताव रखा, जिसे बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पास किया। बैठक में विधायक जगदीश प्रधान ने अतिक्रमण एवं स्कूलों के बाहर लड़कियों के साथ होने वाली छेड़छाड़, अवैध शराब की दुकानों से सड़कों पर जाम की समस्या रखी। विधायक कपिल मिश्रा ने खजूरी चैक पर स्थित मोहल्ला क्लीनिक में हो रही अनैतिक एवं गैरकानूनी गतिविधि का मामला उठाया।


उपायुक्त अतुल ठाकुर ने कहा कि सांसद निधि से लगाये जाने वाले सीसीटीवी कारगर सिद्ध हो रहे है जिससे अपराधियों की पहचान करने मे आसानी होगी और अपराध पर लगाम लगेगी। उन्होंने कहा कि विगत एक वर्ष मे पुलिस ने अपराधियों पर सिकंजा कसा जिससे अपराध पर लगाम लगी है। सोलह हजार लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी गयी तो कुछ भटके युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार दिलाया गया और जिला पुलिस भविष्य मे और बेहतर प्रयास करेंगी। बैठक में दीपक त्यागी सर्वेन्द्र मिश्रा राजकुमार झा अनिल गुप्ता आनंद त्रिवेदी सहित जिले के सभी थाना और सवडिविजन के पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।