रोहिणी के सैक्टर-6 में विधायक महेन्द्र गोयल । ने नए मौहल्ला क्लीनिक का शिलान्यास किया

नई दिल्ली। रोहिणी दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने शिक्षा और चिकित्सा के स्तर को ऊंचा बनाये रखने के लिए जो कार्य किए हैं वे सराहना के लायक हैं। अभी हाल में रोहिणी सैक्टर-6 में पानी की टंकी वाले परिसर में आम आदमी पार्टी के विधायक महेन्द्र गोयल ने एक नये मौहल्ला क्लीनिक का शिलान्यास किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमने अभी तक दिल्ली में 184 मौहल्ला क्लीनिक खोले है जिनकी प्रंशसा विदेशों तक में हो रही है। यहां सरकारी अस्पताल होने के बावजूद भी सामान्य रोगियों के समय की बचत के लिए यह क्लीनिक आगे आने वाले दिनों में काफी लाभदायक सिद्ध होगा। हमारी सरकार दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे भी लगवा रही है।



पानी फ्री करने के बाद भी हमारा जल बोर्ड 170 करोड़ रूपये बचा रहा है। हमने दिल्ली में बिजली के दाम नहीं बढने दिये। बल्कि बिजली वितरण करने वालों की नकेल भी कस रखी है। रिठाला विधानसभा क्षेत्र में हमने ज्यादा काम किया है और आगे भी करते रहेंगे। हम जनता का पैसा जनता के कामों पर लगाने में यकीन रखते हैं जबकि तीनों निगमों में भाजपा के लोग हैं लेकिन उनके किए काम किसी को नजर नही आते। इस मौके पर अध्यापिका अल्पना मिश्रा सहित कई महिलाओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और कहा कि अरविंद केजरीवाल एक ईमानदार और सुलझे हुए मुख्यमंत्री हैं। यहां कई स्थानीय लोगों ने विधायक महेन्द्र गुप्ता के सामने कुछ समस्याएं भी रखी जिनका संतोष जनक उत्तर देते हुए विधायक महोदय ने कहा कि यदि यहां की आर.डब्ल्यू.ए. किसी पार्क को गोद लेना चाहती हो तो उसके लिए भी पर्याप्त फंड देने को तैयार है। यहां जिन इलाकों में फालतू के वाहन खड़े रहते हैं उन्हें हटवाने का काम केन्द्र सरकार का है। मगर फिर भी हमारी कोशिश है इस इलाके को गंदगी से निजात मिले यहां के सौर्द करण के लिए आप जो भी अच्छे योजनाएं लायेंगे हम उसमें आपकी पूरी मदद करेंगे। खानी तो दो रोटिया ही हैं। पर निगम वाले तो जनता का पैसा भी खा जाते हैं। इस आयोजन को सफल बनाने का श्रेय आम आदमी पार्टी रिठाला विधानसभा के संगठन मंत्री में गुरदीप दत्ता को जाता है। जिनके कारण यहां के निवासी विधायक जी को अपनी समस्याओं से अवगत करा पाए। विधायक महेन्द्र गोयल ने कहा कि अबसे आम आदमी अपनी शिकायतें लिखित में गुरदीप दत्ता को दें और हम अपकी शिकायतों को तुरंत निवारण करने की कोशिश करेंगे।