रैंपवॉक से दिया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का सन्देश

खजानी वीमेन वोकेशनल इंस्टीट्यूट ने तालकटोरा स्टेडियम में सालाना फैशन शो फैशन फिएस्टा का आयोजन किया जिसका थीम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रखा गया। महिलाओ को समर्पित फैशन शो में छात्रों द्वारा डीजाईन किये गए वस्त्रो को पहनकर मॉडल ने जलवे बिखेरे, जिस से छात्रों को अपनी रचनात्मक प्रतिभा को प्रदर्षित करने का एक मंच मिला।


शो में खजानि इंस्टिट्यूट के ग्यारह केन्द्रो से करीब पांच हजार छात्र और अभिभावक पहुंचे छात्राओं के डिजाइन में जिसमे आमतोर पर इस्तेमाल होने वाले डिजाइन कलेक्शन थे। शो में बारह राउंड हुए जिसमे मॉडर्न डे कैनवासदृमॉडर्न वेडिंग वियर, रॉक न रोल-क्लब वियर मैजिक रेडी टू वियर, एंजेल्स एंड डेमोन्स-इवनिंग पार्टी वियर, रीसाइक्लिंग-बीच वियर, ट्रेवल वियर, कॉकटेल पार्टी, ऑफिस वियर, नाईट वियर, कॉलेज वियर और फॉर्मल पार्टी वियर।


इस मौके पर जनि मानी हस्तिया और फैशन जगत से जुड़े लोग मौजूद थे जिसमे भारत को पहला टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले जोगिंदर शर्मा, रागिनी नायक कांग्रेस, राष्ट्रीय प्रभारी कानून भाजपा चारू प्रज्ञा, बिजेंद्र चैधरी चेयरमैन और फाउंडर खजानि एजुकेशनल सोसाइटी, फैशन डिजाइनर भावना शर्मा, वातसल्य चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन कपिल किशोर और बॉलीवुड स्टार आरन चैधरी थे।


शो में विजेता छात्रों को सम्मानित किया जिसमे शो की सबसे बेहतर कलेक्शन का खिताब खानपुर दिल्ली के छात्रों को दिया गया, मोस्ट एक्सपेरिमेंटल कलेक्शन का खिताब भंगेल सेंटर को, कमर्सिअली विबल कलेक्शन फरीदाबाद के छात्रों को, बेस्ट कलर्ड कॉर्डिनेटेड एनआईटी फरीदाबाद को दिया गया।


बिजेंद्र चैधरी चेयरमैन और फाउंडर खजानि एजुकेशनल सोसाइटी ने कहा कि महिलाये हर क्षेत्र में आगे है, बेटियों को आत्मनिर्भर बनायें। राष्ट्र की प्रगति और उन्नति में महिला शक्ति का अहम योगदान है। महिलाओं को बराबरी का हक तथा सम्मान दें। शिक्षा के साथ हर क्षेत्र में महिलाओं ने अपनी प्रतिभा से परिवार और देश का नाम रोशन किया है।