राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन

सांगली मैस स्थित नगर पालिका सह-शिक्षा उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं प्रतिष्ठा युवा संगठन द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन किया गया, जिसमे 8 से 16 वर्ष के 150 बच्चो एवं युवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के संरक्षक मोहित कुमार भारतीय ने की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य दिनेश कुमार तंवर एवं संगठन सदस्य गौतमजीत उपस्थित रहे।


इस मौके पर मोहित कुमार ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस भारत में पहली बार वर्ष 2000 में मनाया गया था। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य उपभोक्ताओं में जागरूता फैलाना है, और उनके हितों की रक्षा एवं उन्हें विभिन्न प्रकार के शोषण से बचाना है। हर व्यक्ति चाहता है कि उसने जितने रूपये दिये हैं, उसको उसकी कीमत की पूरी वस्तु मिलनी चाहिए लेकिन ऐसा नही होता है। हर व्यक्ति को पूरा अधिकार है कि वह जो वस्तु खरीद रहा है उसके बारे में सारी जानकारी मिलनी चाहिए। इसलिए संगठन स्कूलों में 15 मार्च विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस व 24 दिसम्बर राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस कार्यक्रमो का आयोजन करता हैं।


दिनेश तंवर ने बताया कि उपभोक्ताओं के कुछ अधिकार होते है जिसमें उपभोक्ताओं के हितों पर विचार करने के लिए बनाए गए विभिन्न मंचों पर प्रतिनिधित्व का अधिकार, अनुचित व्यापार पद्धतियों या उपभोक्ताओं के शोषण के विरुद्ध निपटान का अधिकार, सूचना संपन्न उपभोक्ता बनने के लिए ज्ञान और कौशल प्राप्त करने का अधिकार, अपने अधिकार के लिए आवाज उठाने का अधिकार, जीवन एवं संपत्ति के लिए हानिकारक सामान और सेवाओं के विपणन के खिलाफ़ सुरक्षा का अधिकार, सामान अथवा सेवाओं की गुणवत्ता, मात्रा, क्षमता, शुद्धता, स्तर और मूल्य, जैसा भी मामला हो, के बारे में जानकारी का अधिकार, ताकि उपभोक्ताओं को अनुचित व्यापार पद्धतियों से बचाया जा सके।


साथ ही संगठन द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम प्रियंका, द्वितीय जूही तृतीय सोनाली जलवायु परिवर्तन एवं स्वच्छ्ता अभियान विषय में प्रथम रिया द्वितीय मन्शा एवं तृतीय नेहा एवं चतुर्थ तान्या रही सभी विजेताओ को प्रधानाचार्य दिनेश तंवर संगठन संरक्षक मोहित कुमार भारतीय एवं शिखा शर्मा ने प्रमाण पत्र एवं प्रतिक चिन्ह एवं प्रतिभागियों प्रमाण पत्र वितरित किए गए बच्चो ने उपभोक्ता वस्तुओं के प्रति जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक भी पेश किया गया। कार्यक्रम में सहयोग संगीता अरोड़ा, निधि बबर, शिखा शर्मा, मूलचन्द, रवि मनराल, रामसुबेग, स्वेता, मदीहा, वैशाली, दुर्गेश एवं अन्य स्टाफ आदि का रहा।