राष्ट्रीय अटल सम्मान से साहित्यकार, पत्रकार, शिक्षाविद एवं समाज सेवीओं का हुआ सम्मान

गीता जयन्ती समारोह समिति (पंजीकृत) की ओर से मंगलवार देर रात संपन्न हुए राष्ट्रीय अटल सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब के स्पीकर हॉल में आयोजित किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए, कार्यक्रम में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के चित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसके पश्चात विख्यात कवि गौरव चैहान, अनिल अग्रवंशी, राजेश जैन चेतन एवं बलजीत कौर तन्हा ने हास्य व्यंग एवं वीर रस से परिपूर्ण अपनी कविताओं द्वारा उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन समिति के संस्थापक व अध्यक्ष राजकुमार भाटी ने किया।


इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र से वेद प्रकाश पांचाल को सम्मानित किया गया वहीं पत्रकारिता के क्षेत्र से मनोहर सिंह प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया, सचिन बुधौलिया यूनिवार्ता, सत्येंद्र त्रिपाठी पंजाब केसरी, रवि तिवारी राष्ट्रीय सहारा, कृष्ण देव पाठक वीर अर्जुन, मतलूब आलम राणा शाह टाइम्स, मोहित बख्शी ए एन आई न्यूज एजेंसी, डॉ प्रमोद सैनी द ऑर्गेनाइजर, दिलीप बुंदवाल एबीपी न्यूज, सौरभ शुक्ला एनडीटीवी, तेजपाल सिंह कठेरिया, समाजसेवी संजय कला, मोनू, अनिल मित्तल, राजेश गुप्ता समाज सेवा के रूप में सेवा करने के उपलक्ष में, तथा सुबोध गोस्वामी एसीपी दिल्ली पुलिस को पुलिस सेवा और राजेश जैन चेतन, अनिल अग्रवंशी, गौरव चैहान, व बलजीत कौर तन्हा को साहित्य के रूप में उनके दुवारा समाज को दी गई सेवाओं के लिए राष्ट्रीय अटल सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के मुख्य संरक्षक प्रमुख शिक्षाविद वेदप्रकाश पांचाल ने की।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने गीता जयन्ती समारोह समिति द्वारा समाज के लिए किए जा रहे कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि श्रद्धा अटल बिहारी वाजपाई ने राजनीति के लिए कम और समाज के उत्थान के लिए ज्यादा कम किये और हमेशा अपनी जिंदगी में हर किसी का दिल से काम करते थे हमें आज भी महसूस नहीं हो रहा कि श्रद्धा स्वरूप अटल बिहारी वाजपेई हमारे बीच नहीं हैं। इस अवसर पर समिति की ओर से विपिन कपूर, पूजा चैहान, रंजीत कुमार, यशोदा भाटी, सीए आरती चैहान, राहुल कुमार, संदीप जैन के आलावा अन्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।