नई दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को भूटान के प्रधानमंत्री डॉ. लोतेय त्शेरिंग के साथ मुलाकात की और क्षेत्र की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की। मुलाकात के बाद राहुल ने ट्वीट कर कहा, भूटान के प्रधानमंत्री डॉ. लोतेय त्शेरिंग के साथ आज मेरी एक उत्कृष्ट मुलाकात हुई। हमने इस क्षेत्र की राजनीतिक स्थिति और आपसी हितों के अन्य विषयों पर चर्चा की। मैं भविष्य में अपनी इस तरह की बातचीत जारी रखने के लिए उत्सुक हूं। पिछले महीने कार्यभार संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा के तहत भारत दौरे पर आए त्शेरिंग गुरुवार को दिल्ली पहुंचे थे। उन्होंने शुक्रवार सुबह हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी। वह आज स्वदेश लौट जाएंगे।
राहुल गांधी ने की भूटान के प्रधानमंत्री से मुलाकात