प्रतिभा प्रोत्साहन प्रतियोगिता के तहत 400 विद्यार्थियों को पुरस्कार बांटे

नई दिल्ली, श्रेष्ठ विहार स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित क्रिएटिविटी वीक भाग लेने वाले कक्षा एक से पांचवीं तक के 400 विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा के लिए पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि हास्य कवि अरुण जैमिनी एवं एलएमसी सदस्य रामबीर बंसल रहे। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जबकि कथक नृत्य और छत्तीसगढ़ी लोक कथाएं आदि भी प्रस्तुत किए गए।


वहीं, प्रधानाचार्य प्रेमलता गर्ग ने कहा कि बच्चे ये सांस्कृतिक कार्यक्रम कोई एक दिन में तैयार नहीं करते, इन सब प्रस्तुतियों के पीछे प्रत्येक बच्चे के साथ ही उनके शिक्षकों का भी योगदान होता है। मारा प्रयास रहता है कि विद्यार्थियों को ऐथिक्स, एक्सीलेंस और लीडरशिप की क्वालिटी प्रदान करें। विद्यार्थियों को आध्यात्मिकता और सामाजिक नीति, व्यवहार का ज्ञान अवश्य सिखाना चाहिए। महान संतों और महापुरुषों के जीवन से मिलने वाली शिक्षाओं को हमें अपने जीवन में ढालने का प्रयत्न करना चाहिए तथा नैतिकता पूर्ण जीवन यापन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को अपनी ऐतिहासिक धरोहर से परिचित करवाने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों होना चाहिए। इस मौके पर प्रीति भटनागर सहित स्कूल का अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।