प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे वाराणसी, राज्यपाल-मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

वाराणसी/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार दोपहर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री जैसे ही विशेष विमान से उतरे वहां पहले से मौजूद प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका गर्मजोशी से आगे बढ़कर पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।


इसके बाद कतारबद्ध होकर प्रदेश के मंत्री, महापौर मृदुला जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष अपराजिता सोनकर, भाजपा विधायक पिंडरा डा. अवधेश सिंह, पार्टी पदाधिकारियों के साथ एडीजी वाराणसी जोन, मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह, एसएसपी आनन्द कुलकर्णी सहित प्रशासनिक अफसरों ने उनका स्वागत किया। यहां मुख्यमंत्री से थोड़ी देर औपचारिक बातचीत के बाद प्रधानमंत्री वायुसेना के विशेष हेलिकाप्टर से मुख्यमंत्री और राज्यपाल के साथ गाजीपुर के लिए रवाना हो गये।


प्रधानमंत्री रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के संसदीय क्षेत्र गाजीपुर के आरटीआई मैदान में राजभर समाज की जनसभा में महाराजा सुहेलदेव पर डाक टिकट जारी करेंगे। इसके अलावा जिले में 230 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रख एक विशाल जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे। प्रधानमंत्री गाजीपुर से अपरान्ह ढाई बजे बनारस आएंगे। वह सीधे भुल्लनपुर पीएसी ग्राउंड में बने हेलीपैड पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से चांदपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान केन्द्र जाएंगे। यहां केन्द्र का शुभारंभ करने के बाद पीएम कृषि विज्ञानियों से बात करेंगे। उसके बाद पीएम बड़ा लालपुर स्थित ट्रेड फैसिलिटी सेंटर जाएंगे।


यहां प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को 279 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का सौगात देंगे। इसमें 98 करोड़ 79 लाख की कुल 14 योजनाओं का शिलान्यास और 180 करोड़ रूपये की तैयार 15 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री ओडीओपी योजना के तहत 11 जिलों के दो हजार हस्तशिल्पियों-बुनकरों के साथ संवाद करेंगे। यहीं पर पीएम दूरसंचार विभाग के चार लाख कर्मचारियों के लिए कंप्रिहेंसिव पेंशन स्कीम का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान पूर्वांचल के हस्तशिल्पियों की प्रदर्शनी भी देखेंगे।