पशुओं को बूचडखाना ले जाते दो गिरफ्तार, 8 पशु जब्त

बलरामपुर, 27 दिसंबर पुलिस चैकी डवरा के अंतर्गत बीती दरम्यानी रात्रि पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर दो पिकअप में 8 मवेशी ले जाते दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। पिकअप सहित मवेशी की अनुमानित लागत करीब 5 लाख रुपए आंकी जा रही है।


डवरा चैकी प्रभारी मनोज नवरंग को मुखबीर ने सूचना दिया कि परसवार चैक से दो पिकअप में मवेशी अवैध तरीके से लोड कर बूचड़ खाना ले जा रहे हैं। चैकी प्रभारी मनोज नवरंग ने अपने उच्चधिकारी एसपी टीआर कोशिमा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. पंकज शुक्ला को जानकारी दी। इसके बाद अपने स्टाफ के साथ परसवार चैक पहुंचकर रात करीब 3 बजे घेराबंदी कर दो पिकअप से मवेशियों को पकड़ा। पिकअप यूपी 64 टी 6550 में दो भैंस, दो भैंसा और पिकअप जेएच 03 एस 5415 में दो भैंस और दो भंैसा को जब्त किया। दोनों पिकअप में तस्कर विजय नगर निवासी (26) मुमताज व गोपालपुर दबगड़ी निवासी (21) भारत मराबी को गिरफ्तार किया। मामले में पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11,छत्तीसगढ़ कृषक पशु निवारण अधिनियम की धारा 4(6)10 के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय से दोनों को रामानुजगंज जेल भेजा गया। कार्रवाई के दौरान चैकी प्रभारी मनोज नवरंग, संदीप, देवेंद्र, राजेन्द्र आदि सक्रिय थे।