जीएसटी की दरों में कटौती का कैट ने किया स्वागत

कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने शनिवार को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) कॉउन्सिल द्वारा 40 वस्तुओं की जीएसटी दरों में कटौती किये जाने का स्वागत किया है। कैट ने कहा कि यह कर ढांचे को सुधारने और उसमें विसंगतियों को कम करने की दिशा में एक ठोस कदम है। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा की जीएसटी की दरों में कमी होने से एक ओर जहां मेन्युफैक्चरिंग की लागत में कमी आएगी। दूसरी ओर देशभर में उपभोक्ताओं को भी सस्ती दरों पर चीजें उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि कंस्ट्रक्शन से सम्बंधित वस्तुओं को निचली दर पर लाने से कंस्ट्रक्शन गतिविधियां सस्ती होंगी ओर उन्हें बढ़ावा मिलेगा। यह ओर भी अच्छा होता यदि सीमेंट को भी निचले कर दायरे में लाया जाता क्योंकि कंस्ट्रक्शन में सीमेंट का काफी बड़ा योगदान रहता है। छोटे सर्विस सप्लायर के लिए एक कम्पोजीशन स्कीम के गठन की घोषणा सराहनीय कदम है। इससे छोटे सर्विस सप्लायर को बिना वजह कानूनी उलझनों से छुटकारा मिलेगा। खंडेलवाल ने कहा कि 01 अप्रैल,2019 से लगने वाले सरलीकृत रिटर्न भरने की प्रक्रिया से व्यापारियों को विश्वास है कि प्रति माह की जगह यह रिटर्न तिमाही भरा जाएगा, जिससे देशभर के व्ययापारियों को कर पालना करने में आसानी होगी।