एक ही सिक्के के दो पहलु है आप और बीजेपी: अजय माकन

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने आज दिल्ली के रोहिणी जिले के रोहिणी मुख्य अलीपुर-बख्तावरपुर रोड स्थित ब्रिस्टल फार्म हाउस में बूथ अध्यक्षों के आठवें सम्मेलन को संबोधित करते हुए दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर आप और भाजपा दोनों पर निशाना साधा।


अजय माकन ने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन जो कि दिल्ली से ही रहते है उसके वाबजुद भी दिल्ली में प्रदूषण का बूरा हाल है, दिल्ली में लोगों का रहना मुश्किल हो गया हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिसंबर 2015 में दिल्ली में ऑड-ईवन योजना शुरू की थी, जिसमें कहा गया था कि दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसें चलाएंगे और पेड़ों पर जमी धूल को हेलीकॉप्टर के माध्यम से कृत्रिम वर्षा करके साफ करेंगे व दिल्ली में पानी का छिड़काव करेंगे और मशीनों को स्थापित करके सड़कों पर पानी डालकर साफ करेंगे, लेकिन पिछले छह वर्षों में इनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ है।


श्री माकन ने कहा कि दिल्ली में कुल प्रदूषण का 48 प्रतिशत प्रदूषण वाहनों द्वारा किया जाता है क्योंकि सार्वजनिक व्यवस्था की कमी के कारण ज्यादा से ज्यादा लोग अपने नीजी वाहनों से चलते है जिसके कारण दिल्ली में जाम लगा रहता है और प्रदूषण भी फैलता है। माकन ने केजरीवाल से प्रश्न पूछते हुऐ कहा कि वो अभी तक दिल्ली के वायू प्रदूषण को खत्म करने में कामयाब क्यों नहीं हुऐ है, क्योंकि उनकी न तो काम करने की नियत है और न ही नीति है। इसके बाद उन्होंने कहा कि दिल्ली में सीलिंग और तोड़-फोड़ के कारण लाखों लोग बरबाद हुऐ है क्योंकि केजरीवाल सरकार ने सीलिंग और तोड़-फोड़ को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाऐं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में हमने मास्टर प्लान में संशोधन करके ऐसे क्षेत्रों को औद्योगिक क्षेत्र घोषित कर दिया जहां पर 70 प्रतिशत से ज्यादा औद्योगिक इकाईयां थी और इस प्रकार की कार्यवाही केजरीवाल सरकार भी कर सकती है। जबकि वें हाथ पर हाथ रखकर बैठे हुऐ है। माकन ने कहा कि कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के 10 दिनों के अन्दर ही सीलिंग के जिन्न को ही सील कर देंगे।


श्री माकन ने कहा कि बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन करने का उद्देश्य यह है कि बूथ स्तर पर कांग्रेस पार्टी को मजबूत किया जाऐं। उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली में बूथ स्तर के सम्मेलन आयोजित किए जा रहे है ताकि 10 से 20 कार्यकर्ताओं वाली बूथ कमेटियां पूरे वर्ष व 24 घण्टे कार्य करके कांग्रेस के संगठन को बूथ स्तर तक मजबूती दे सके। माकन ने कहा कि कांग्रेस एक जीवन्त संस्था है, कभी सत्ता में रही और कभी सत्ता से बाहर और दोनो सुरतों में हमने लोगों की सेवा की है। उन्होंने कहा कि जब हम विपक्ष में होते है तब हम उन मुद्दों को बहुत सक्रीय रूप से उठाते है जो जनता के सरोकार के होते है। इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि हमारे बूथ अध्यक्ष व उनकी बूथ कमेटियां पूरे वर्ष, 24 घण्टे व 7 दिन कार्य करें।


श्री माकन ने कहा कि केजरीवाल सरकार तथा मोदी सरकारध्मोदी पार्टी में कोई अन्तर नहीं क्योंकि ये दोनों पार्टियां एक ही सक्के के दो अलग-अलग पहलु है क्योंकि ये दोनों पार्टियां आरएसएस के माध्यम से उभरी है। माकन ने कहा कि आम आदमी पार्टी जिसने दिल्ली विधान सभा में भाजपा की सहायता से एक प्रस्ताव पास किया कि 1984 के दंगे एक नरसंहार था। वही उन्होंने 2002 के गुजरात दंगों को नरसंहार घोषित नहीं किया जबकि उस समय नरेन्द्र मोंदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। उन्होंने कहा कि भाजपा व आम आदमी पार्टी इस विषय पर चुप क्यों है। इससे यह साबित होता है कि भाजपा और आम आदमी पार्टी की मिली भगत है और दोनों ने मिलकर ये प्रस्ताव पास किया है। ज्ञात हो कि कांग्रेस पार्टी व इसके नेताओं ने 1984 के दंगों को लेकर पहले ही कई बार खेद प्रकट किया है।


उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 15 वर्ष के दिल्ली के कार्यकाल में विकास के बहुत सारे कार्य हुऐ और 9 वर्ष के अन्दर मेट्रो के किराए सिर्फ दो बार ही बढ़ाए गए है जबकि आप पार्टी की दिल्ली सरकार ने 1 वर्ष में मैट्रो के किराए दो बार बढ़ा दिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में मेट्रो का कार्य एक दिन भी पीछे नहीं हुआ। जबकि इनके कार्यकाल में मेट्रो का फेस-3 तीन साल पीछे चल रहा है और चैथे फेस का कहीं अता पता नहीं है। माकन ने कहा कि आप पार्टी की दिल्ली सरकार के राज में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था ठप्प हो गई है, वायु प्रदुषण खतरे से उपर पहुंच गया है, शिक्षा व बिजली का बूरा हाल है जिसके कारण लोगों की जिंदगी दुभर हो गई है। उन्होंने कहा कि बिजली के मीटरों पर फिक्स चार्ज 4 से 5 गुना बढ़ा दिए गए है ताकि अडानी व अंबानी को फायदा पहुंचाया जा सकें। माकन ने कहा कि केजरीवाल और किरन वेदी अन्ना हजारे के लोकपाल को भूल गए है। माकन ने कहा कि कांग्रेस के शासन में केजरीवाल ने यह धमकी थी कि 15 दिन में यदि लोकपाल नहीं बनाया तो वें धरने पर बैठेंगे और प्रदर्शन करेंगे परन्तु 5 वर्ष बीत चुके है कांग्र्रेस के द्वारा बनाया गया लोकपाल अभी तक लागू नहीं हुआ है।


श्री माकन ने कहा कि भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लडने के लिए सत्ता में आयी थी परन्तु ये दोनों पार्टिया ही भ्रष्टाचार के दल-दल में डूबी हुई है। इसलिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं घर-घर जाकर इनके भ्रष्टाचार की पोल खोलेंगे। माकन ने कहा कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगड़ और राजस्थान की जीत के पश्चात न सिर्फ कांग्रेस के कार्यकताओं का मनोबल बढ़ा है बल्कि अब देश की जनता 2019 के लोक सभा के चुनाव के लिए राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की ओर देख रही है। माकन ने कहा कि बूथ स्तर के कार्यकर्ता हमारी पार्टी की रीड़ है और इन बैठकों के द्वारा जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को मजबूती देने का कार्य किया जा रहा है ताकि कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को पम्फलेट बांटकर भाजपा व आम आदमी पार्टी की असफलताओं को बता सके और साथ ही साथ में यह बता सके कि कांग्रेस पार्टी ही एक सशक्त नेतृत्व देकर विकास कर सकती है।


आज के इस सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन के अलावा अखिल कांग्रेस कमेटी के सचिव देवेन्द्र यादव, पूर्व मंत्री राजकुमार चैहान, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चतर सिंह, पूर्व विधायक चरन सिंह कन्डेरा, जसवंत राणा, रोहणी जिला अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह, जगदीश यादव, प्रवीन बुगरा, अजीत यादव, पूर्व निगम पार्षद सत्यावती, शिद्धार्थ कुन्डू इत्यादि मौजूद थे। आज के इस कार्यक्रम का आयोजन रोहणी जिले के अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह ने किया।