कम्युनिटी पॉलिसिंग स्कीम प्रहरी के तहत दिल्ली पुलिस से ट्रेनिंग ले चुके एक गार्ड ने बहादुरी का परिचय देते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया। बदमाश वसंतकुंज साउथ इलाके में एक दुकानदार को चाकू मारकर उससे तीस हजार रुपये लूटकर भाग रहा था। पकड़े गये बदमाश के पास से एक देशी कट्टा और पीड़ित का मोबाइल फोन बरामद हुआ है। पुलिस बदमाश के फरार साथी की तलाश कर रही है। गार्ड को उसकी बहादुरी के लिए पुलिस ने पुरस्कृत भी किया है। दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी देवेंद्र आर्या के अनुसार, पकड़े गये बदमाश की पहचान नजफगढ़ निवासी सोनू(33) के रूप में हुई है। गंगाराम का छत्तरपुर-महिपालपुर रोड पर पान और सिगरेट की दुकान है। 21 दिसम्बर की रात वह दुकान पर मौजूद था। इसी दौरान दो बदमाश वहां पहुंचे और पिस्टल के बल पर उसके गल्ले से रुपये निकालने लगे। गंगाराम ने विरोध किया और बदमाशों से भिड़ गया। दूसरे बदमाश ने उसके सिर में चाकू मारकर उसे घायल कर दिया और गोली मारने की धमकी देकर गल्ले से 30 हजार रुपये व मोबाइल फोन लूटकर भागने लगे। भागते बदमाश को देखकर गंगाराम ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर पड़ोस में गार्ड की नौकरी करने वाला विक्रम बदमाशों के पीछे भागा और एक बदमाश को दबोच लिया। हालांकि बदमाश ने उसे भी गोली मारने की धमकी दी लेकिन उसने बदमाश को नहीं छोड़ा। जबकि दूसरा बदमाश वहां से भागने में सफल रहा। इसी बीच गश्त कर रहा बीट ऑफिसर वहां पहुंच गया और बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। जांच के बाद पुलिस ने बताया कि सोनू पहले बतौर चालक काम करता था लेकिन बुरी संगत में आकर लूटपाट को अंजाम देने लगा। सोनू पर पहले से ही तीन आपराधिक केस दर्ज हैं।