दक्षिण निगम ने आज शनिवार का दिन स्वच्छता को समर्पित किया

-मेट्रो स्टेशनों, फल, सब्जी मंडियों में विशेष सफाई अभियान का अनुकूल असर
-सफाई निरीक्षकों से ढलाव और एफसीटीएस के आस पास स्वच्छता बनाये रखने को कहा गया


नई दिल्ली, दक्षिण निगम के चारों जोन ने आज का दिन स्वच्छता को समर्पित करते हुये मेट्रो स्टेशनों, फल सब्जी मंडियों में और शिक्षा संस्थानों के आस पास गंदगी, कचरा हटाने पर जोर दिया। इसके अलावा सफाई निरीक्षकों से कहा गया है कि वे प्रतिदिन यह सुनिश्चित करें कि प्राथमिक कूड़ा संकलन केन्द्रों पर कचरा बिखरा न दिखायी दे और वहां गंदगी के ढेर नहीं होने चाहियें। इस निर्देश के अलावा आला अधिकारियों से कहा गया है कि वे भी प्राथमिक कूड़ा संकलन केन्द्रों यानी ढलावों और एपसीटीएस में और इनके आसपास सफाई की स्थिति का जायजा लेने के लिये स्वंय जा कर देखें।


फल, सब्जी मंडियों, फल सब्जी विक्रेताओं के आस पास कचरे को हटाया गया और उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई की अगर उनके आसपास कूड़ा कचरा बिखरा मिलेगा तो उनके चिट चालान काटे जायेंगे और उन्हें मेजिस्ट्रेट के सामने जा कर नकद जुर्माना भरना होगा। आज कुतुब मीनार के आस पास, सेंट गिरी स्कूल सरिता विहार के पास, दरियागंज, सेवा नगर, पंजाबी बाग और रेहड़ी पर फल सब्जी बेचने वालो के आस पास का कचरा उठवाया गया और उनसे सफाई में सहयोग देने को कहा गया। निगम के अधिकारियों ने बताया कि मछली विक्रेताओं को खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी।


शिक्षा संस्थानों के आस पास बड़ा सफाई अभियान चलानया जायेगा। ऐसा अभियान जरूरी है क्योंकि इससे भावी पीढ़ी को स्वच्छता के महत्व का पता चलता है।इसके अलावा स्कुली बच्चे स्वच्छता के दूत बन कर समाज में जागरूकता फैलाते हैं। आज के अभियान का मुख्य आकर्षण प्लास्टिक की थैलियों के खिलाफ वातावरण बनाने के लिये व्यापारियों के संगठनों के साथ बैठक में उनसे प्लास्टिक के इस्तेमाल रोकने में सहायक बनने को कहा गया और चेतावनी दी गयी कि नियमानुसार एक्शन लिया जायेगा।