'आम्रपाली गुप्ता' पर मंदिर में जोरदार हमला

टीवी में निगेटिव किरदार निभाना किसी के लिए एक बड़ा हादसा बन जाएगा, शायद ही आपने कभी ऐसा सोचा होगा। यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि कई बार टीवी के निगेटिव किरदार की छवि का असर कलाकारों के निजी जीवन पर भी पड़ता है। ऐसा ही कुछ हुआ जीटीवी के शो कुबूल है में निगेटिव किरदार निभा चुकी आम्रपाली गुप्ता के साथ। इस शो को बंद हुए काफी लंबा समय हो गया है। लेकिन फैंस के दिल में अभी भी इस शो की याद ताजा है।
शायद तभी मंदिर में आम्रपाली के साथ ये बड़ा हादसा हो गया। कुबूल है में आम्रपाली ने तनवीर की निगेटिव भूमिका निभाई थी, जो कि काफी लोकप्रिय हुआ था।
इसके बाद वह इश्कबाज में भी निगेटिव रोल निभा चुकी हैं। टीवी पर निगेटिव दिखना उन पर भारी पड़ गया ,जब मंदिर में एक औरत ने उन्हें धक्का मार दिया। इसके बाद उनके हाथ-पैर में गंभीर चोट आयी है। देखा जाए तो टीवी इंडस्ट्री के लिए यह दिल दहला देने वाली घटना है।
आम्रपाली ने खुद इस पूरे मामले पर जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि उनके साथ यह हादसा एक मंदिर में हुआ। जहां पर एक बुजुर्ग महिला ने उन्हें रियल लाइफ में भी तनवीर समझ लिया।
हुआ यूं कि आम्रपाली मंगलवार को मंदिर गई थीं। जहां पर उनके फैंस तस्वीरें क्लिक करवा रहे थे। इसी दौरान एक बुजुर्ग महिला ने उनके पास आयी। आम्रपाली को जोरदार धक्का मार दिया।
आम्रपाली को गिराने के बाद वह महिला बुरी तरह से चिल्लाने लगी। वहां मौजूद लोगों से कहने लगी कि ये बुरी औरत है और दूसरों के साथ गलत करती है।
ये सब देखने के बाद आम्रपाली बुरी तरह से हैरान थी,उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि ये सब क्या हो रहा है। आम्रपाली ने एक वेबसाइट से बातचीत में बताया कि मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं कैसे रिएक्ट करूं। वो बुजुर्ग महिला थीं। इस वजह से मैंने उन्हें कुछ भी नहीं कहा।
मेरे लिए यह काफी और अजीब रहा है। उन्होंने मेरे काम को याद रखा है। लेकिन इस तरह। आगे चलकर यह मेरे लिए खतरनाक हो सकता है।